ZAMANA HO GAYA

Deepak Singh

रखा सबर हूँ मैं बेफिकर
मैं किसी का हूँ भी या नई ना पता
मेरी ज़ुबान पे आते दो नाम है
एक मेरी मा एक मेरा शिवा
मैं करता नि रूल
मैं चलता हूँ साथ
ये हाथ को आयेज बढ़ता रहा
जहाँ मेरे प्यार ने रखे कदम
उन राहों पे तारे बिछाता रहा
ना होता अफ़सोस क्या खोया है दोस्त
जीत के जाऊंगा मैं मेरे घर
अभी पकचीस है मेरी उमेर
छब्बीस में गोआ में होगा एक घर
सत्ताईस में ग्रामी दीलवँगा मैं
आठाईस में रूल करूँगा मैं वर्ल्ड
फन बसे मेरा काफ़ी कल्ट
मैं करता ट्सुनामी की लहरो पे सर्फ
है मेरा डिज़ाइर एक मोविए
जो मेरे पे सोलो हो पूरी
सुनाई देती है आवाज़ें
ये क्या-क्या कराया आवाज़ें
क्या मेरे लिए या तेरे लिए
हम खुद को बदल नही सकते
हम आ चुके डोर इस हाथ को पका,ड़ले दोस्त
तो हम भटक नई सकते
जो करना है कर जो जीना है जी
हम खवाबो का मर्डर नई करते
बस एक ही चोट से घायल है दिल
के हम दोनो सबर नई रखते
अब जानी हम समभाल नई सकते
लोग यहाँ नज़र नई पड़ते
दो हफ्ते में आशिक़ बदलने से
जाना इस दिल के ज़ख़्म नई भरते (यॅ)
हन मैं पागल सही
सच करूँ सपनो को क़ायर नई
बस तेरे घुटनो को टेकना नई
कभी आत्मा को तेरी कहीं बेचना नई
मन करे पीलून मैं मधीरा
बोले मुझे हीरा, जो भी मेरा काम सुने
स्टूडियो में बजे मेरी वीना
जबही मेरा शीशा, मेरे लिए राग चुने
दिया मेने सभी को इस्तेफ़ा
मेरे लिए रास्ते, मेरा भगवान बुने
हुए दरवाज़े जो बंद मेरे मूह पे तो
बस मेरी दुआ भगवान सुने
मैने मेरे भाइयो को वादा करा
मेरी रोटी को आधे से आधा करा
मुझे सीन मेरा लड़के उठना पड़ा
भले लड़को को घर से उठना पड़ा
मैं कल मर जाऊंगा, याद तुम्हे आऊंगा
दुनिया एक तरफ़ा मैं, एक तरफ़ा हो जाऊंगा
फिर भी बचाऊंगा, तुमको बचाऊंगा
वादा किया है तुमसे केसे ना आऊंगा
ना लगती अब मुझको कोई दुहाई भी
तुम्हारी दुआए नींदो से जगाएगी
एक गाना फिर मेरी क़लम मुझसे बनवाएगी
तुम लाखो लोगो के सिर पे बारिश बरसाएगी
हा मुझको मालूम है
गुस्सा मेरी खामी है
हंबल ही मैं रहता हूँ
मेरी पीठ के पीछे चले साजिशे
मेरे हाथो मैं धागा है
मेने रिश्तो को धागो से बाँधा है
ये टूटता तो आधा है तू
ये टूटता तो आधा मैं
ज़माने की आँखो से इन आँखो को ना मिलाए भी
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
अब ख्वाहिशो को सीने में दबाए मेरे दोस्त
एक ज़माना हो गया, ज़माना हो गया
ज़माने की आँखो से इन आँखो को ना मिलाए भी
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
अब ख्वाहिशो को सीने में दबाए मेरे दोस्त
एक ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया
ज़माना हो गया

Curiosités sur la chanson ZAMANA HO GAYA de Bella

Qui a composé la chanson “ZAMANA HO GAYA” de Bella?
La chanson “ZAMANA HO GAYA” de Bella a été composée par Deepak Singh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Bella

Autres artistes de K-pop