Bachaana

ALI SHER, SHAKEEL SOHAIL

सीधे थे रास्ते
दिन रात बेफिक्र
अपनी ही धुन में था मगन
दुनिया से बेखबर
करता था मैं तोह मना मैं तोह मना
दिल ने किया दिल ने किया(ओह ओ ओ ओह ओ ओ)
सब अनसुना सब अनसुना(ओह ओ ओ ओह ओ ओ)

मुझे बचाना बचाना मेरी जाना
कहा मैं जाऊ बताना मेरी जाना
तुम्ही हो मंज़िल कही न खो जाना
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना

ओह ओ ओ ओह ओ ओ
जाने कैसे हुए कैसे हुए
हम एक राह पर राह पर
अनजान थे नादान थे
बने कैसे हमसफ़र हमसफ़र
मेरी तोह है ये दुआ है ये दुआ
साथ रहे साथ रहे
तेरा मेरा तेरा मेरा(ओह ओ ओ ओह ओ ओ)

मुझे बचाना बचाना मेरी जाना
कहा मैं जाऊ बताना मेरी जाना
तुम्ही हो मंज़िल कही न खो जाना
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना

ओह ओ ओ ओह ओ ओ ओह ओ ओ ओह ओ ओ
आखिर बन ही गयी बन ही गयी
अपनी ये दास्ताँ दास्ताँ
तुम मिल गए तोह यूँ लगा
के अपना है ये जहाँ ये जहाँ
तुम जैसा कोई न था कोई न था
तुम से हे दिल तुम से ही दिल
जाके लगा जाके लगा
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना
कहा मैं जाऊ बताना मेरी जाना
तुम्ही हो मंज़िल कही न खो जाना
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना
सीधे थे रास्ते
दिन रात बेफिक्र
अपनी ही धुन में था मगन
दुनिया से बेखबर
करता था मैं तोह मना मैं तोह मन
दिल ने किया दिल ने किया
सब अनसुना सब अनसुना
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना
कहा मैं जाऊ बताना मेरी जाना
तुम्ही हो मंज़िल कही न खो जाना
मुझे बचाना बचाना मेरी जाना

ओह ओ ओ ओह ओ ओ ओह ओ ओ ओह ओ ओ

Curiosités sur la chanson Bachaana de Benny Dayal

Qui a composé la chanson “Bachaana” de Benny Dayal?
La chanson “Bachaana” de Benny Dayal a été composée par ALI SHER, SHAKEEL SOHAIL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Benny Dayal

Autres artistes de Pop rock