Hum Tum

Alaukik Rahi, Anand B Seshadri

सूरज की बत्ती बुजी है
चंदा का पल मैं चला हैं
तारो की लड़ाइया सज़ा की
चल हो जाए तुम हम हम तुम
मौसम भी सर्द भरा हैं
अब दोनो हम भी यहा हैं
सासों क बारिश में जाके
चल हो जाए तुम हम हम तुम

आँखों की पलके जुखी है
हलचल दिल में सजा है
बस नज़रून से नज़रे मिला के
चल हो जाए तुम हम हम तुम
बारिश के बदल बने हैं
रेशम से ख्वाब साजे है
बातों में बाते बढ़ा के
चल हो जाए तुम हम हम तुम

सहमी सी क्यू हैं बोली
Hit हैं अपनी love story
क्यू चल रही तो दिलो की ये आँख मिचोली

Confusion दिल में भरी हैं
मन भी खोया सा कही हैं
महके से इस मंज़र में खुदको ना भुला दो

जब से नज़ारे अडी हैं
धक धक धड़कन बड़ी हैं
बहाके से इस आलम में पूरा ठिकाना नही
पल ना या बीते दिल भी कहे
इक दूजे की बाहो में घूम रहे हम तुम
सहमी सी क्यू हैं बोली
Hit हैं अपनी love story
क्यू चल रही तो दिलो की ये आँख मिचोली

तू जब जब मेरे साथ मे
धक धक कर दिल हर बात मे
दिल मे बसी है बस तेरा नाम
(?) हम तुम हम तुम
हम तुम हम तुम
हम तुम हम तुम
हम तुम हम तुम

होंठो पे तेरी हसी है
आँखो में तेरी खुशी हैं
मिलते है क्या असर मिले तो मैं बता डू
दिन यो या रात तू ही हैं
दिल की हर बात तू ही हैं
तुझमे मुझमे बस ही हैं मेरा फसाना अभी
माधोस बातों में आहे भरे
झूमे हैं राहो में दो सिरफिररे हम
सहमी सी क्यू हैं बोली
Hit हैं अपनी love story
क्यू चल रही तो दिलो की ये आँख मिचोली

तू जब जब मेरे साथ मे
धक धक कर दिल हर बात मे
दिल मे बसी है बस तेरा नाम
(?)
हम तुम हम तुम

Curiosités sur la chanson Hum Tum de Benny Dayal

Qui a composé la chanson “Hum Tum” de Benny Dayal?
La chanson “Hum Tum” de Benny Dayal a été composée par Alaukik Rahi, Anand B Seshadri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Benny Dayal

Autres artistes de Pop rock