Garbe Ki Raat Mai

Vayu

है हो
है हो
है हो
है हो

ओह नैन नैनो में बात सारी
ऐसे जुड़ गयी जोड़ी हमारी
नैनो नैनो में बात सारी
ऐसे जुड़ गयी जोड़ी हमारी
जैसे राधा को मिल गये गिरधारी
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं

ओह बीच तेरे मेरे हाए (है)
चोरी चोरी रेशम की बाँध गयी कोई डोरी (है)
तेरे मेरे बीच में चोरी चोरी हाए (है)
हो रेशम की बाँध गयी कोई डोरी (है)
नाचे चंदा के संघ संघ चकोरी
गरबे की रात मैं (है हो)
गरबे की रात मैं (है हो)
गरबे की रात मैं (है हो)
गरबे की रात मैं (है हो)

है है है है है है है है है है है है है है
है है है है है है है है है है है है है है

हो सतरंगी तेरी चनिया चोली
घूम घूम रचती हवा में रंगोली
देखूं तुझे दिल ये चक्कर खाए

ओ एक तो सूरत पिया तेरी भोली
उसपे तेरी मीठी मीठी बोली
जिया बे-हाए घुली शक्कर जाए
रह जाए ना बात कोई खाली
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं
गरबे की रात मैं

ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ

सारी सारी रैना हमको नाचते ही रहना
देखो पैर रुक ना पाए
आज गरबे की रात मैं
जीया को मेरे पिया तू ऐसे धड़काए
कहीं रुक ना ये जाए
आज गरबे की रात मैं
तेरे मेरे बीच आज कोई भी ना आए
चाहे जो भी हो जाए
आज गरबे की रात मैं
इतना ही मांगू की तू मेरा हो जाए
तो ये बात बन जाए
आज गरबे की रात मैं

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Bhoomi Trivedi

Autres artistes de Film score