Sun Le Sara Jahan
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
दरियाँ है हम को तो बहना है
जो दिल में आए वो कहना है
बहकड़े हम कश्टियाँ
छलकादे हम मस्तियाँ
बिखराडे मदहोशियाँ
बनके बादल उड़े
बनके बारिश गिरे
अपनी मर्ज़ी के है
हम चुरा लेंगे आज़ादी
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
यह जो ज़माना है रोकेगा
या गुनगुनाने से टोकेगा
रुक जाना तू ना मगर
ऐसे ही तो बेकभार
बहने की है यह उमर
बनके बादल उड़े
बनके बिजली गिरे
अपनी मर्ज़ी के है
हम चुरालेंगे आज़ादी
सुन ले सारा जहाँ
आज़ाद हम है यहाँ
आज़ाद है यह कदम
आज़ाद हम दिल जवान
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
तूफान उठने लगे दरमियाँ
अपनी निगाहों में है बिजलियाँ
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा
रूकने ना देना
यह धड़कन की रफ़्तार
जब तक है सासें चले करवा