Ek Aarzoo Hai Dil Mein

Harsh Brahmbhatt

हो हो हो हो हो हो

एक आरज़ू है दिल में
हम भी किसी के होले
दस्ताख ना दी किसी ने
दरवाज़ा फिर भी खोले
एक आरज़ू है दिल में
हम भी किसी के होले
दस्तख ना दी किसी ने
दरवाज़ा फिर भी खोले

हर कोई वाह क़ेहदे
हर कोई वाह क़ेहदे
हर कोई वाह क़ेहदे
बोले तो ऐसा बोले
हर कोई वाह क़ेहदे
बोले तो ऐसा बोले
दिल से कोई सुने तो
दिल की ज़ुबान बोले
दिल से कोई सुने तो
दिल की ज़ुबान बोले
अश्क़ो का हक़ अदा हो
अश्क़ो का हक़ अदा हो
पलके ही अब भिगोले
दस्तख ना दी किसी ने
दरवाज़ा फिर भी खोले

एक आरज़ू है दिल में

खूने जिगर कतरे
खूने जिगर कतरे
खूने जिगर कतरे
बन जाए काश मोती
खूने जिगरे कतरे
बन जाए काश मोती
जिनको किसी के दिलकश ये
सुमे हम पिरोले
जिनको किसी के दिलकश ये
सुमे हम पिरोले
यादे किसकी मेरी
हो ओओओ
यादे किसकी मेरी
नींदे उडा चुकी हैं
आँखों में ख्वाब
भरके जागी नज़र से सोले

एक आरज़ू है दिल में
हो हो हो हो हो हो
पाया हैं आज तुझको
पाया हैं आज तुझको
पाया हैं आज तुझको
हम खुद को आज खोले
पाया हैं आज तुझा को
हम खुद को आज खोले
दामन मिला तुम्हारा
जी भर के आज रोले
दामन मिला तुम्हारा
जी भर के आज रोले
नज़रो से बात होगी हो हो
नज़रो से बात होगी
अब क्यूँ ज़ुबान खोले
बरसो के बाद यूँ ही
चलिए मकान खोले
एक आरज़ू है दिल में
हम भी किसी के होल
दस्तख ना दी किसी ने
दरवाज़ा फिर भी खोले
हो हो हो हो हो हो हो हो

Curiosités sur la chanson Ek Aarzoo Hai Dil Mein de Bhupinder Singh

Qui a composé la chanson “Ek Aarzoo Hai Dil Mein” de Bhupinder Singh?
La chanson “Ek Aarzoo Hai Dil Mein” de Bhupinder Singh a été composée par Harsh Brahmbhatt.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Bhupinder Singh

Autres artistes de Film score