Phir Se Udana Hai

Rahul Kale

पल भर जरा रुक जाना तू
हिम्मत नहीं अब हारना
पल भर जरा रुक जाना तू
हिम्मत नहीं अब हारना
फिरसे सुबह आएगी वो
खुशिया नयी लाएगी वो
हौसला ये ना टूट पाए
उम्मीद ना ये छुट पाए
लड़ना है अब तो तुझे लड़ना है
उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है
उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है

उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है
उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है

माना बड़ा ये मुश्किल दौर है
पर मंजिलो का रुख तेरी और है
माना बड़ा ये मुश्किल दौर है
पर मंजिलो का रुख तेरी और है
रखना है हर कदम सोचके
चलना है तुझको सम्भल के
भिड़ना है इस दौर से भिड़ना है
हा उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है
उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है हा हा
उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है
उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है

ओह ओ ओ ओह ओ ओ
अपनों के खातिर तुझको ये करना है
कुछ दिन तो दुरी बनाये रखना है
अपनों के खातिर तुझको ये करना है
कुछ दिन तो दुरी बनाये रखना है
जश्न जित का तुझे मनाना है
फिर दोस्तों के साथ पल बिताना है
छूना है फिरसे आसमा छूना है हा

उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है (उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है)
उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है (उड़ना है फिरसे परिंदे उड़ना है) हा हा
उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है (उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है)
उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है (उड़ना है फिरसे तुझे उड़ना है)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Brijesh Shandilya

Autres artistes de Film score