Zaroori Bewakoofi

Pushaan Mukherjee

एक बार की बात थी एक दम फ़िज़ूल की
परिंदा इक सुलझा था पतंग से उलझा था
उल्टा वो पुल्टा वो मोहब्बत से फिसला वो
गिर कर संभाल कर वो खोया खोया सा हंस कर वो
अखियों की मस्ती मे जो दास्तान ये झलकती है
दिखती है छुपति है हौले से बुलाती है

कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी

बैठ कर वो सोचता है परिंदा था जो हमारा
डगमगा चुका था फिर इरादा हिचकिचाया

सवालों से दूर जवाबों से दूर उस एहसास के पास (सवालों से दूर जवाबों से दूर)
जो खुद मे-खुद मे भर-पुर (खुद मे भर-पुर)
लगती बस खुद की पर है वो अब सबकी (खुद की अब सबकी)
इक रंगों की टोली आबाद और आज़ाद ऐसी कमाल की (रंगों की टोली)
यह सपनों की झोली

कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (अतरंगी सी अनोखी सी)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (अधूरी सी बेवकूफी सी )

फिर मक़सद भी मुस्कुराया और उसका वक़्त भी पलट आया
इक फसने फसाने का फसाना अब गुदगूदाया
सोच से उच्छला वो अतरंगी परिंदा वो (सोच से उच्छला वो परिंदा वो)
कोशिश को पूरी करना था उस फलक को झटकना था

तस्वीरें उम्मीदों की सोई हुई उन ख्वाबों की (उम्मीदों की उन ख्वाबों की)
झाँक कर नज़र आयें जो (नज़र आयें जो)
लगातार वो पुकार कर मिल जायें (लगातार वो पुकार कर मिल जायें)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (अनोखी सी)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (बेवकूफी सी)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (अधूरी सी)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (अनोखी सी)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (बेवकूफी सी)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (ना ना ना)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (अधूरी सी)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (अनोखी सी)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी (ना ना ना)
कहानी अतरंगी सी पहेली अनोखी सी (ना ना ना)
थोड़ी अधूरी सी ज़रूरी बेवकूफी सी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Clinton Cerejo

Autres artistes de Film score