Shree Ram Aaye Hai

Cloud, Ustaad

सजा दो फूलो का दरबार
छोड़ के अपना घर बार
हमारी छोटी सी नगरी मैं
देखो राम आए है

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

बच्चे भी नाचे गाए
पक्षी भी जसन मनाएं
छोड़ वो काम सारे
राम का नाम पुकारे (×२)

बंदर भी फूले न समाए है

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

सजा दो फूलो का दरबार
छोड़ के अपना घर बार
हमारी छोटी सी नगरी मैं
देखो राम आए है

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

बजाओ ढोल और तैसे साज
निभाओ अपने सारे रिवाज
अपने चरणों से भारत की
जमीन मेहकानें आए है

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

आज तो गली गली मैं शोर है
हो हो
बिन मौसम नाचे देखो मोर है
हो हो
कोयल भी गाते गाते न थकी
राम की बात भी कुछ और है

पेड़ो के झोके रुकना पाए हैं

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

चारो ओर देखो घूंजे शहनाई
राम को फूलों की है माला मेहनाई
लक्ष्मण भाई संग सीता जी आई
शेर भगीरे सब देते बधाई

नेदियो मैं हाथी भी चिंगाड़े है

देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है
देखो जी देखो श्री राम आए है

Curiosités sur la chanson Shree Ram Aaye Hai de Cloud

Qui a composé la chanson “Shree Ram Aaye Hai” de Cloud?
La chanson “Shree Ram Aaye Hai” de Cloud a été composée par Cloud, Ustaad.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Cloud

Autres artistes de House music