Baarish Lete Aana 2.0

Gurpreet Saini, Naveen Tyagi

चिठियाँ तू चिठियाँ लिखिया
गल्लां जो मिठियां लिखिया
रखियाँ मैं सजना साम्भ के
तुझसे ही जीना सिख्या
यादां तू जिनियाँ दित्तियां
रखियाँ मैं सजना साम्भ के

आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रेहती है ये ख्वाहिश होठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख्वाब है लिखे खतों में तुमको सौप दूं
उस दर्द की जमीन पे मैं खुद को रूप दूं

हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो

चिठियाँ तू चिठियाँ लिखिया
गल्लां जो मिठियां लिखिया
रखियाँ मैं सजना साम्भ के
तुझसे ही जीना सिख्या
यादां तू जिनियाँ दित्तियां
रखियाँ मैं सजना साम्भ के

वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
केह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनके लिए हम तुम हो गये जुदा
फिर भी वो लम्हे तुम लेते आना
आधे अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था की टूटे थे
कुछ चल रहा है साथ साथ
और है कुछ थमा
गम बेह रहा है आस पास
और है कुछ जमा

हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो

चिठियाँ तू चिठियाँ लिखिया
गल्लां जो मिठियां लिखियाँ
रखियाँ मैं सजना साम्भ के
तुझसे ही जीना सिख्या
यादां तू जिनियाँ दित्तियां
रखियाँ मैं सजना साम्भ के

हो हो हो हो हो

Curiosités sur la chanson Baarish Lete Aana 2.0 de Darshan Raval

Qui a composé la chanson “Baarish Lete Aana 2.0” de Darshan Raval?
La chanson “Baarish Lete Aana 2.0” de Darshan Raval a été composée par Gurpreet Saini, Naveen Tyagi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Darshan Raval

Autres artistes de Contemporary R&B