Sunn

Dino James

तुझ में ही था मगन में
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था गुम
जब से गया तो जाना
मेरा छीन गया ठिकाना
बाह में हस्स रहा
और भीतर सुन

नयी नयी रातें और हरा भरा दिन था
ना तो कोई stress थी और ना कोई चिंता
ना थी कोई बेड़ियाँ ना ही कोई पिंजरा
बिना कोई काम किए बस पड़े रहते बिंदास
अपनी ही दुनिया थी अपना था kingdom
यारी अपने जैसे टीमों और पुम्बा
गिन रा उन बिखरी यादों को मे दिन रात
खोजा मैने काफ़ी तेरे जैसा ना कोई मिल रा
गाने बने खुशियों के छुपे छुपे गम मैं
चाहतों की कमी नई पर कुछ तो लगे कम है
कुछ आज वाला कुछ भूलना चाहूं लम्हे
कैसे सब पलट गया जाना हुआ अचंभित
मीठे पल छोटे सारे suffering लंबे
छोड़ के तू जाती नही आती मेरे संग है
दिल मेरा गम में और कलेजा मेरा rum में
आधा हिस्सा ज़िंदा हो रा आधा पड़ा नम है
सुन baby हूँ मे सुन baby
हाँ हूँ मैं crazy जानू सुन रई आए
अब मुंबई में तो सकूँ नई आए
अब सुन के beat बस गूँजे चीख
हूँ मे हूँ baby ना के room baby
हूँ मे हूँ baby तेरा हूँ headache
माना हूँ मैं late
पर उमीदें कभी मूड के देख
तेरा सुन ए जी

तुझ में ही था मगन में
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था गुम
जब से गया तो जाना
मेरा छीन गया ठिकाना
बाहर मे हस रहा और भीतर सुन

कशमकश में और सच में कश में हूँ
अस्त व्यस्त और पस्त्त धवस्त में
सुन trust मे baby
अब बस नि वश में
अब हूँ मैं desperate
और हूँ मैं frustrate
सब हसने लगते वोही सुन के मसले
हूँ मैं अब वो शकस
जो है तेरे आसरे
अंदर दफ़न उस वक़्त के सपने
मुझे रब्ब ने सब दिया पर तू नि luck में
थोड़ी धरती देदे मेरे फर्श पे
तू ही दर्द मेरा और मर्ज़ रे
तू ही मर्सी दे दफ़न बर्फ में
तुझे चरसी जैसे करूँ search में
मैं वर्दी में खड़ा फ़र्ज़ में
तभी मर्ज़ी नई करू अर्ज़ में
पर लड़की तू हर समय purse में
तू तर्ज़ में और मेरे वर्स में
बुरे हर्ष में खड़ा church में
हूँ अत्तपटा सा बाइ birth मैं
पर छटपटा तेरे दर्द में
मेरा दर्द कैसे करू खर्च में
अब earth नई बचा earth में
में तर हूँ जाना तेरे क़र्ज़ में
पल भर में बस मुझे स्पर्श दे
Just tell me baby that you hurting me
मैने बहुत कोशिशें की
फिर भी कुछ तो पड़ गया कम
सोचा तू रहेगी हम दम
टूटा जाना मेरा यह भ्रम
मिल के भी ना मिल सके हम
बस इस बात का मुझे गम
बाहर से खिलखिला रहा हूँ
भीतर से पड़ा हूँ मैं नम

तुझ में ही था मगन में
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था गुम
जब से गया तो जाना
मेरा छीन गया ठिकाना
बाहर में हस्स रहा
और भीतर सुन

Curiosités sur la chanson Sunn de Dino James

Sur quels albums la chanson “Sunn” a-t-elle été lancée par Dino James?
Dino James a lancé la chanson sur les albums “Dino James EP” en 2021 et “Sunn” en 2021.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Dino James

Autres artistes de Pop-rap