Yaadein

Dino James

I don't know what is wrong with me
और क्यूँ हूँ मैं इतना बेचैन
किसे करूँ complain, किस पे डालूँ मैं ये blame?
क्यूँ हो रहे हैं मेरे साथ में ये सारे mind games?

दोस्त बन गया है अब ये साला pain
अब भाड़ में जाएँ life के सारे aim
रोज़ मैं खुद से कहता हूँ
"That you just need to relax Dino James"

मैं भी चाहता हूँ हमेशा खुश रहूँ
और ये फ़ालतू के thoughts से दूर रहूँ
पर ये मोटी लोहे की ज़ंजीरों से
कोई idea है मैं कैसे छूटूँ?

दिमाग की मैंने लगा दी है
ये कौन सा ख़याल इतना हावी है?
माँ-बाप का सोच के मैं ज़िंदा हूँ
बाक़ी जीने की कोई वजह नहीं अब बाक़ी है

जाने क्यूँ बदल रहा है मेरा point of view
मैं अंदर से ज़रा भी ख़ुश नहीं हूँ
ऐसा लगता है किसी ने एक बड़ा सा screw
निकाला हुआ है मेरे दिल के through

कभी लगता है उसे मैं जानता हूँ
फ़िर नहीं मिलता है मुझे कोई clue
Wait, don't tell me ये तू है
Hello baby, is it you?

क्या ये तू है जो मेरे अंदर अब तक ऐसे
कुंडली मार के छुपके बैठी है?
अब क्या चाहिए तुझे? जो मेरे पास था
वो almost सब कुछ तो तू ले गई है

I can't believe that अभी तक पगली
तू मेरे अंदर ऐसे ज़िंदा है
इस game का साला कोई referee है
जो हम दोनों के points गिन रहा है?

तुझे ज़रा सा भी idea है
मेरी life कैसे upside down बदल गई है
कभी लगता है that I lost my mind
समझ नहीं आता क्या ग़लत, क्या सही है

दो दिन में तूने मुझे भुला दिया, you piece of wood
तेरे अंदर क्या कोई दिल नहीं है?
तुझे unconditionally मैंने प्यार किया है
शायद इतनी सी मेरी ग़लती है

तुझे याद है तू hug करके कहती थी
"D, promise me that you'll never leave me"
मैं था, पर जब मुझे ज़रूरत थी baby
तू मुझे कहीं भी दिखाई दी नहीं

उलझ गई थी यार साली ज़िंदगी
था between a devil and a fuckin' deep sea
I wish तू मुझे समझ पाती
उस वक़्त मुझे तेरी सबसे ज़्यादा need थी

जानती है तेरे कारण मैंने कितने दोस्त छोड़े?
मैंने उनसे अब तक बातें की नहीं
मैंने क्या-क्या सहा है तेरे चक्कर में
किसी को बता भी नही सकता मैं loudly

ये सब जान कर भी you know
क्यूँ हमेशा सुनता रहता था मैं तेरी की-की?
'Cause I really loved you
और पहले दिन से मैंने तेरे को समझ लिया था अपनी बीवी

कभी लगता है कि मैं ऐसा क्या करूँ
जो तू मेरे पास वापिस आ जाए
मैं तुझे ऐसा क्या बोलूँ
जो तू मेरे सारे sacrifices को समझ पाए

काश मैं तुझे बता पाता लड़की
"How much you really mean to me"
मैं ऐसा क्या करूँ
जो एक बार तो कम-से-कम तुझे कभी मेरी याद आए?

तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?

Remember एक बार हमने पी ली थी?
फ़िर बाद में तूने surprise ring दी थी
मैं तो literally आ गया था on my knee
लोगों से भर गया था ना पूरा CCD?

अब भी जाता हूँ तो waiters पूछते हैं sir जी
कि आजकल madam दिखती नहीं
फ़िर मैं झूठ बोलता हूँ कि तू काम में busy है
That she's working for some big MNC

मैं कुछ भी करूँ baby क्या फ़र्क़ पड़ता है?
तूने तो वो ही किया है जो तुझे करना है
पता नहीं था कि जब मैं लट्टू था
उस समय से actually मुझे डरना है

सब बोलते हैं, "भाई तू बदल गया है
तू पहले वाला funny Dino नहीं लगता है"
मैं ज़िंदा हूँ साला वो काफ़ी है
मुझे ख़ुद नहीं पता मुझे करना क्या है

मैं मानता हूँ मैं कंगाल था
मैं मानता हूँ मेरा बुरा हाल था
मैं मानता हूँ कि मैं एक loser हूँ
और तेरे freedom के बीच में एक wall था

मैं मानता हूँ कि हज़ारों, लाखों बार
शायद तू मेरे कारण रोई है
मैं मानता हूँ सब बर्बाद हो रहा था
और मैं एकदम लाचार था

मैं मानता हूँ मैं insecure हूँ
और तेरे दोस्तों को लेकर परेशान था
मैं मानता हूँ मैं चिल्लाता था
और हमेशा लड़ने को तैयार था

मैं मानता हूँ हर वक़्त शिक़ायतों का
मेरे पास एक बहुत बड़ा भंडार था
पर भगवान जानता है बेटा
तेरे को लेकर मेरे अंदर सिर्फ़ और सिर्फ़ बहुत प्यार था

ये होने का भी शायद कोई कारण ही होगा
इस में भी शायद उनकी कोई मर्ज़ी है
क्योंकि ना तू मेरे चाहने से आई थी baby
और तू ना मेरे चाहने से गई है

शायद ये सब सिर्फ़ एक attraction था
शायद मैंने ही थी ये सब stories पकाईं
शायद you never loved me
And I was just another fuckin' guy in your life

तेरी सारी problems हमेशा मेरी थीं
और life में कुछ भी नहीं था baby तुझसे बड़ा
कोई भी नहीं था मेरे साथ खड़ा
हिम्मत से तूने भी नहीं कभी मेरा हाथ पकड़ा

और मैं ख़ुश हूँ that I gave my best
और जो बन पड़ा मैंने वो सब किया
But अफ़सोस तुझे कुछ याद नहीं
और ये सब कुछ बेटा जी आपको कम पड़ा

You know आज तक हिम्मत भी नहीं जुटा पाया हूँ
मैं तेरे photos तक delete करने की
गुस्से में पहले फ़ेंक देता हूँ
फ़िर ढूँढ-ढूँढ के ले आता हूँ तूने जो ring दी थी

चुप-चुप के दुसरों के phone से अभी तक
मैं तेरे Whatsapp की pics check करता हूँ
Hoping कभी तो तूने ये लिखा होगा
"That I really, really, miss my D"

तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?

कितने sweet हुआ करते थे ना
आधे-आधे घंटे के हम दोनों के breakup?
फ़िर कैसी रोती हुई शकलें बना कर
करते थे ना एक दूसरे को अपनी pics Whatsapp?

हाँ, मैंने बोला था, "चली जा"
जानता था लंबा नहीं चलने वाला ये नाटक
पर पता नहीं था इस बार तू लौटेगी नहीं
तेरी life में कोई और आ चुका है ना baby अब?

दस दिन में तू किसी और के साथ में थी
इतनी भी तुझे क्या जल्दी थी?
मुझे सुधरने का, मुझे सँभलने का
Atleast मेरी जान एक मौक़ा तो देती

मैं भी एक weak इंसान ही हूँ बाबा
हो गई यार मुझसे ग़लती
एक confusion था वो sort हो जाता
लेकिन ये करने की तुझे क्या ज़रूरत थी?

बहुत जल्द मैं देखना तुझे भुला दूँगा
और मेरी life में कोई और लड़की आएगी
मैं दुनिया की उसे सारी ख़ुशियाँ दूँगा
वो ही होगी मेरी सबसे पहली priority

तुझे क्या लगता था (हा)
मैं ज़िंदगी-भर तुझे लेकर रोता रहूँगा?
Oh fuck, I'm wrong
मैं जानता हूँ तेरी जगह कोई नहीं ले पाएगी

सब कहते हैं, "Dino, just let her go"
पर तू बता मैं तुझे कैसे जाने दूँ?
You're my little puppy ना?
अब तू बता ऐसी हालत में मैं क्या करूँ?

कब तक ऐसे denial में
रो-रो कर मैं अपनी life जियूँ
काश ऊपरवाला मुझे एक मौक़ा दे
कि तुझसे आकर मैं ये कह सकूँ

"क्या बताऊँ दिल में यूँ ख़ामोशियाँ हैं क्यूँ"
"तू बता मैं क्या करूँ, तुझे मैं कैसे जाने दूँ?"

"कि तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?"
"तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?"
"तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?"
"तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आतीं?"

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Dino James

Autres artistes de Pop-rap