Jugni

Avinash Chouhan

है मन मौजी ये धड़कने ना किसी की माने रे
जो रमजावे यों प्रीत मैं तो खाक भी छाने रे
है मन मौजी ये धड़कने ना किसी की माने रे
जो रमजावे यों प्रीत मैं तो खाक भी छाने रे
एक दीदार को जगबार दू सुन कमली रे
है मझधार के उस पर तू पर ठोर तू अपनी रे
हाय रे मेरी जुगनी ओ जुगनी मेरी जुगनी वे
एक रट जपनी हमने जपनी वे
हाय रे मेरी जुगनी ओ जुगनी मेरी जुगनी वे
प्रीत अब अपनी नहीं जुकनी वे

ना इश्क़ की आसान है राह तो हम भी है मन मौजी
लिखने चले खुद अपने ही अफ़साने रे अफ़साने रे
हो ओ दिल की लगी अगर है गुनाह तो हर मुकाम पर होगी
इक दास्तान और हर गली मैखाने रे

मदमस्त मलंग अब चल पड़ी है इश्क़ अलख सर पे अडी
बन गीत है लब पर ये ढली हाय रे
मदमस्त मलंग अब चल पड़ी है इश्क़ अलख सर पे अडी
बन गीत है लब पर ये ढली हाय रे
जुगनी हाय जुगनी मेरी जुगनी वे
एक रट जपनी हमने जपनी वे
हाय रे मेरी जुगनी ओ जुगनी मेरी जुगनी वे
प्रीत अब अपनी नहीं जुकनी वे
जुगनी ओ जुगनी अब प्रीत ना अपनी जुकनी
जुगनी ओ जुगनी बस एक ही रट हमने जपनी जपनी
जुगनी ओ जुगनी अब प्रीत ना अपनी जुकनी
जुगनी ओ जुगनी बस एक ही रट हुन जपनी जपनी

Curiosités sur la chanson Jugni de Divya Kumar

Quand la chanson “Jugni” a-t-elle été lancée par Divya Kumar?
La chanson Jugni a été lancée en 2021, sur l’album “Jugni”.
Qui a composé la chanson “Jugni” de Divya Kumar?
La chanson “Jugni” de Divya Kumar a été composée par Avinash Chouhan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Divya Kumar

Autres artistes de Film score