Dhyan De

Emiway Bantai

आह एक नंबर तो सुन
Hard हूँ मैं दिखने मे Hard हूँ मैं लिखने में
अन्दर से soft लेकिन hard हूँ मैं बिकने में
बिकता नहीं बेटा काम मेरा महंगा बाकी बेचे मेरे उम्र में लहंगा
लेरेले देरेले बीवी को कहरेले आई I love you
बाकि सारे फटके भी देरेले मारा मारी कररेले
बाप से नैइ डररेले चौकी में जामा फिर बात भी नहीं कररेले
ओह बेटा आँख तो खोल जो भी मैंने बोला
छोटे साथ मेरे बोल मुठी बंद तेरा
चल छोटे हाथ तो खोल बाकि बोलूँगा बाद में
चल बंद कर ये ढोल
आज भी करता हूँ गलती ना मरी मैंने पलटी
कबाड़ी पे सवारी है रे सोच तेरे कल की
हाँ मेरी मैंने सोच ये बीमारी थी अकल की हाँ
कला पड़ा चेहरा मेरा मेहनत शकल की
देख फ्लो मेरा ना लेता break मैं तो खा लेता plate
मैं तो खलेगा बस कर बे
इन रैपरों को घर भेजूं bus करके
अपुन खड़ेले hip hop के दफ्तर पे
तू तो सरदर्द है पेट पीछे बात किया तू तो ना मर्द है
मैंने नहीं डाला भाऊ मेरे भाऊ बढ़ गए
मेरा zone ही अलग मेरा बाल बड़गए
और चल बड़गए हम बड़गए
जो भी नहीं बड़ा मेहनत मैं कम पड़गये
अब इससे ज्यादा बोलूँगा तो बम फटेंगे
सिर्फ बम फटेंगे सिर्फ बम फटेंगे फट
मेरे एड़ी चले थोपडे में टेड़े चली थोपनेका नहीं
ज्यादा ठोकने का नैइ ठक ठक ठक
रुकने नैइ सदा ठोकने ठोकने कानहीं
खुद्को रोकने का नैइ सदा चलते रे लाला
लगा ले ताला बटन दबाया तो
बत्ती उजाला सबकुछ यही पे
है इज्ज़त कमाना इज्ज़त गवाया तो चलतेरे बाला क्यों
लगा बता दिखा बता कहा
मेरे जिस किसी का यहाँ flow है
काफी बच्चे कररेले है कोशिश
नैइ होरा इनसे ये बोहत ज्यादा स्लो है
बोहत सारा flow है मेरे पास सुनाने
अभी तो शुरुवात है कुछ भी तू सुना नैइ
लिखा पिटी किया कम मारा पीटी beat से
ज्ञान देरा रप्रो को ध्यान दे रे beat पे
ध्यान दे ध्यान दे
ध्यान दे create will from the beat

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Emiway Bantai

Autres artistes de Old school hip hop