Khona Hai

Emiway Bantai

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक कोना है
पूरी रात जागूँ, मुझे नहीं सोना है
तुझे याद कर के और नहीं रोना है

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक कोना है
पूरी रात जागूँ, मुझे नहीं सोना है
तुझे याद कर के और नहीं रोना है, ख़ैर

मुझे और नहीं रोना है, दिल तो खिलौना है
समझा इस प्यार के बाद, वो गई मार के भाग
सारे प्यार के बाद, रात के ११ के बाद
आने लगी तेरी याद

बर्बाद नहीं होना मुझे तेरे पीछे सोच के
भले से बिस्तर में सो जाऊँगा आँसू पोछ के
झगड़े थे रोज के, फिर भी दबोच के
रखा था तुझको, हम कितने close थे
सोचा नहीं था, मुझे जाएगी छोड़ के

तू थी जिसे माँगा था जोड़ के हाथ
लग गेले वाट, मत कर तू बात
तुझे क्या पता, मैं कैसे बीता रहा हूँ रात
सब कुछ है, लेकिन आज तू नहीं है साथ
तेरे बिना कुछ लग रहा नहीं ख़ास
कहाँ पे चली गई? तू नहीं है पास
फिर कैसे चल रही है साँस?

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक कोना है
पूरी रात जागूँ, मुझे नहीं सोना है
तुझे याद कर के और नहीं रोना है

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक कोना है
पूरी रात जागूँ, मुझे नहीं सोना है
तुझे याद कर के और नहीं रोना है

तू चाहिए मुझे, और नहीं भी
बात अभी नहीं बची कहीं की
मुझको पता है तू सही थी
बस situation सही नहीं थी

बस गई थी तब दिल में था दर्द
चेहरे पे नहीं आने देता ये मर्द
क्या होगा इसके बाद मुझको नहीं पता
बस दिल से निकाल दिया डर

दिल से निकाल दिया सब
आए अकेले, अकेले ही जाएँगे सब
क्यूँ खोटा किससे भी दिल को लगा के है?
जाने के बाद उसके रोना दिन भर

इंसान है हलका जिगर, खुद से सँभल
फँस के नहीं रह जाना, वहाँ से निकल
आज परेशान है तो होगा तेरा कल
पता भी नहीं चलेगा कब होगा miracle

हाँ, चेहरे पे हँसी को लेके चल (लेके चल)
सँभलना है तो देख इधर (देख इधर)
चाहे तू कितना भी अंदर से टूटा है
मिलेगा सब तुझे, रख सबर

चेहरे पे हँसी को लेके चल (लेके चल)
सँभलना है तो देख इधर (देख इधर)
चाहे तू कितना भी अंदर से टूटा है
मिलेगा सब तुझे, रख सबर

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक कोना है
पूरी रात जागूँ, मुझे नहीं सोना है
तुझे याद कर के और नहीं रोना है

तुझे पाना नहीं है, अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल में अभी एक

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Emiway Bantai

Autres artistes de Old school hip hop