Maula

Shakeel

It's a Rishi Rich Beat
ये दिल फरियाद करे ये तुझको ही याद करे
के दिल बेकाबू हो गया तेरा आदि हो गया
ना माँगे कुछ भी और ये करता बस इक ही दुआ

मुझको मेरा प्यार मिला दे मौला (मौला)
तूही तो जाने हाल ये मेरा मौला (मौला)
जो है मेरा दिलदार मिला दे मौला (मौला)
इक बार
मुझको मेरा प्यार मिला दे मौला (मौला)
तूही तो जाने हाल ये मेरा मौला (मौला)
जो है मेरा दिलदार मिला दे मौला (मौला)
इक बार

गुल रंग सेहरा हो जाए फिर दोस्त कहीं भी मिल जाए
जो तेरी आँख करम फरमाये बदल जाए समा

वो है कहीं उस पार मिला दे मौला (मौला)
जीना हुवा दुश्वार मिलादे मौला (मौला)
कहीं जौन ना मैं हार मिलादे मौला (मौला)
इक बार
मुझको मेरा यार मिलादे मौला (मौला)
तूही तो जाने हाल ये मेरा मौला (मौला)
जो है मेरा दिलदार मिला दे मौला (मौला)
इक बार
मेरा मौला

दिल विर्त तेरा दोहराए
अब ज़ोर कोई ना चल पाए
चाह कर भी ना बाज़ आए
जाने चला कहाँ
के दिल बेकाबू हो गया तेरा आदि हो गया
ना माँगे कुछ भी और यह है करता बस इक ही दुआ
मुझको मेरा प्यार मिला दे मौला (मौला)
तूही तो जाने हाल ये मेरा मौला (मौला)
जो है मेरा दिलदार मिला दे मौला (मौला)
इक बार
(?)
मौला मेरा मौला दे मौला

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Farhan Saeed

Autres artistes de Pop rock