Aasman Pe Hai Jitne Sitare

Akhter Romni

आसमा पर है जितने सितारे
दिल में है दाग उतने हमारे
हो न हो कुछ खबर तुमको इसकी
मगर है ये बख्शे हुए सब तुम्हारे
आसमा पर है जितने सितारे

आस बाकी रही ज़िन्दगी ना रही
समां जलती रही रौशनी ना रही
आज होठों पे बाकि हसि ना रही
आज पहली सी दिल में ख़ुशी न रही
कौन बिगड़ी हमारी सवारे
आसमा पर है जितने सहारे

अजनबी रास्ते थे हमें न भले
हम चले तो बढे और भी फासले
लुट गयी बेरहम आस्मां के तले
जाने कितनी तमन्नाओ के फिर काफिले
तुम हमारे हुए ना हमारे
आसमा पर है जितने सितारे

फूंक दे कोई इस चांदनी रात को
जिस नज़र से हम उनकी मुलाकात को
लूट ले कोई तारो की बारात को
आग लग जाये दुनिआ की हर बात को
ढूंढ़ते रह गए हम किनारे
आसमा पर है जितने सितारे
दिल में है दाग उतने तुम्हारे
हो न हो कुछ खबर तुमको इसकी
मगर है ये बख्शे हुए सब तुम्हारे
आसमा पर है जितने सितारे

Curiosités sur la chanson Aasman Pe Hai Jitne Sitare de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Aasman Pe Hai Jitne Sitare” de Geeta Dutt?
La chanson “Aasman Pe Hai Jitne Sitare” de Geeta Dutt a été composée par Akhter Romni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score