Aasman Se Door Tara Ho Gaya

Manohar laal Khanna

आस लगाए थी जिनसे
वो रास्ते में ही में छोड़ गए
जो मन मंदिर में बसते थे
वो प्रेम का बंधन तोड़ गए
आसमान से दूर तारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर तारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर

अपनी कश्ती रह गयी मझधार में
अपनी कश्ती रह गयी मझधार में
दूर दरिया से किनारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर तारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर

छीन कर वो ले गए सब्र ओ क़रार
छीन कर वो ले गए सब्र ओ क़रार
ग़म हमारा था हमारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर तारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर

अपना दुनिया में कोई साथी नहीं
अपना दुनिया में कोई साथी नहीं
दिल था इक वो भी तुम्हारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर तारा हो गया
आज कोई बेसहारा हो गया
आसमान से दूर

Curiosités sur la chanson Aasman Se Door Tara Ho Gaya de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Aasman Se Door Tara Ho Gaya” de Geeta Dutt?
La chanson “Aasman Se Door Tara Ho Gaya” de Geeta Dutt a été composée par Manohar laal Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score