Bachna Zara Tir Chale

Prem Dhawan

बचना ज़रा तीर चले हो तीर चले
कैसी सीधी कमान से
समझो सनम ये इशारे
मेरे प्यारे कही जाना ना जान से
बचना ज़रा तीर चले हो तीर चले
कैसी सीधी कमान से
हा हा
हो हो
हा हा
हो हो
खीची खीची है
खीची खीची है कोई बात ज़रा जान ले
दबी दबी है
दबी दबी है कोई घाट पहचान ले
खीची खीची है
खीची खीची है कोई बात ज़रा जान ले
दबी दबी है
दबी दबी है कोई घाट पहचान ले
यहा रखना कदम ज़रा ध्यान से
बचना ज़रा तीर चले हो तीर चले
कैसी सीधी कमान से
समझो सनम ये इशारे
मेरे प्यारे कही जाना ना जान से
हा हा
हो हो
हा हा
हो हो
दूर दूर से
दूर दूर से देखो ना नही गैर हम
माँगे बार बार
माँगे बार बार दिल का तेरी खैर हम
दूर दूर से
दूर दूर से देखो ना नही गैर हम
माँगे बार बार
माँगे बार बार दिल का तेरी खैर हम
तुम प्यारे हो हमे दिल जान से
बचना ज़रा तीर चले हो तीर चले
कैसी सीधी कमान से
समझो सनम ये इशारे
मेरे प्यारे कही जाना ना जान से

आज बदली हुई है फ़िज़ा
आज पलटी हुई है निगाह
आज बदली हुई है फ़िज़ा
आज पलटी हुई है निगाह
रंग महफ़िल का कुछ ओर है
वो है जलवे परेशन से
है बचना ज़रा तीर चले हो तीर चले
कैसी सीधी कमान से
समझो सनम ये इशारे
मेरे प्यारे कही जाना ना जान से
बचना ज़रा तीर चले

Curiosités sur la chanson Bachna Zara Tir Chale de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Bachna Zara Tir Chale” de Geeta Dutt?
La chanson “Bachna Zara Tir Chale” de Geeta Dutt a été composée par Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score