Balam Se Milan Hoga
बालम से मिलन होगा
शरमाने के दिन आये
मारेंगे नज़र सइयां
मरजाने के दिन आये
बालम से मिलन होगा
शरमाने के दिन आये
मारेंगे नज़र सइयां
मरजाने के दिन आये
बाबूल का मोरे आँगन बिसरा
छूटी रे मोरे सखिया
नीर बहाए घूंघट में
मोरी लाज के मारी अंखिया
मोरी लाज के मारी अंखिया
बचपन के वह दिन
गुयान याद आने के दिन आये
बालम से मिलन होगा
शरमाने के दिन आये
पी संग मोरे नैन मिलेंगे
धडकत मोरि छतीया
मन ही मन मैं डोलूँगी
मैं तो प्रीत की सुनके बतिया
मैं तो प्रीत की सुनके बतिया
थामेंगे सजन बइयाँ
बलखाने के दिन आये हो
बालम से मिलन होगा
शरमाने के दिन आये
मारेंगे नज़र सइयां
मरजाने के दिन आये