Dono Jahan Ke Malik

Asad Bhopali

दोनों जहा के मालिक तेरा ही आसरा है
दोनों जहा के मालिक तेरा ही आसरा है

राज़ी है हम उसी में जिसमे तेरी रज़ा है
राज़ी है हम उसी में जिसमे तेरी रज़ा है

हम क्या तुझे बताये सब कुछ तुझे खबर है
हर हाल में हमारी तेरी तरफ़ नज़र है
तेरी ख़ुशी समझ कर हर गम उठा लिया है

राज़ी है हम उसी में जिसमे तेरी रज़ा है
दोनों जहा के मालिक तेरा ही आसरा है

रो कर कटे के हस्के कटती है ज़िंदगानी
तू गम दे या ख़ुशी दे सब तेरी मेहरबानी
किस्मत है वो हमारी जो तेरा फ़ैसला है

राज़ी है हम उसी में जिसमे तेरी रज़ा है
दोनों जहा के मालिक तेरा ही आसरा है

आँखों को हम दुआ की खातिर उठाये कैसे
सजदे में तेरे आगे सर को झुकाए कैसे
मजबूरिया हमारी तू खुद भी जानता है

राज़ी है हम उसी में जिसमे तेरी रज़ा है
दोनों जहा के मालिक तेरा ही आसरा है

Curiosités sur la chanson Dono Jahan Ke Malik de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Dono Jahan Ke Malik” de Geeta Dutt?
La chanson “Dono Jahan Ke Malik” de Geeta Dutt a été composée par Asad Bhopali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score