Hamne Dekha Pyar Mein

Chitragupta, Prem Dhawan

हमने देखा प्यार में दो नैनो की मार में
मिलने में वो मजा कहां है जो है इंतजार में ए ए
हमने देखा प्यार में दो नैनो की मार में
मिलने में वो मजा कहां है जो है इंतजार में ए ए

दिल तो ये कहता है की आने वाला आएगा
दिल तो ये कहता है की आने वाला आएगा
आँखें यह कहती हैं ऐ दिल तू धोखा खाएगा
ऐसा ही चलता है, ऐसा ही चलता है
दोनों के तक़रार में ए ए
हमने देखा प्यार में दो नैनो की मार में
मिलने में वो मजा कहां है जो है इंतजार में ए ए

रस्ता तकने वाले तू क्यों बैठा मजबूर है
रस्ता तकने वाले तू क्यों बैठा मजबूर है
भूल जाना वादा ये दुनिया का दस्तूर है
लाखो ही खोए है, लाखो ही खोए है
झूठे ऐतबार मे ए ए
हमने देखा प्यार में दो नैनो की मार में
मिलने में वो मजा कहां है जो है इंतजार में ए ए

ये ही बेक़रारी तो दिल का क़रार है
ये ही बेक़रारी तो दिल का क़रार है
देखि न फ़िज़ा हो तो भीगी ही बहार है
हलचल सी रहने दे, हलचल सी रहने दे
जी ले बेक़रार मे ए ए
हमने देखा प्यार में दो नैनो की मार में
मिलने में वो मजा कहां है जो है इंतजार में ए ए

Curiosités sur la chanson Hamne Dekha Pyar Mein de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Hamne Dekha Pyar Mein” de Geeta Dutt?
La chanson “Hamne Dekha Pyar Mein” de Geeta Dutt a été composée par Chitragupta, Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score