Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah

Roshan, Kidar Sharma

ख्यालों में किसी के, इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते

दिलों को रौंदकर, दिल अपना बहलाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते
दिलों को रौंदकर

हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
मिली हो चाँद की सूरत तो इतराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
वो डर जाया नहीं करते
मोहब्बत करने वाले, ग़म से घबराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
के दिल की बात भी लब तक कभी लाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते

ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

Curiosités sur la chanson Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah de Geeta Dutt

Quand la chanson “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” a-t-elle été lancée par Geeta Dutt?
La chanson Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah a été lancée en 2004, sur l’album “Bawre Nain”.
Qui a composé la chanson “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” de Geeta Dutt?
La chanson “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” de Geeta Dutt a été composée par Roshan, Kidar Sharma.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score