Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan

Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT

न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
क़सम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी रो पड़ूँगी
मचल रहा है सुहाग मेरा
जो तुम न हो तो मैं क्या करूँगी क्या करूँगी
न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
क़सम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी रो पड़ूँगी

ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये खिलता कजरा
ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा

ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये खिलता कजरा
ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा
ये सब तुम्हारे लिये है प्रीतम
मैं आज तुम को न जाने दूँगी जाने न दूँगी
न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
क़सम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी रो पड़ूँगी

मैं तुम्हरी दासी जनम की प्यासी
तुम्हिं हो मेरा श्रिंगार प्रीतम

मैं तुम्हरी दासी जनम की प्यासी
तुम्हिं हो मेरा श्रिंगार प्रीतम
तुम्हारी रस्ते की धूल ले कर
मैं माँग अपनी सदा भरूँगी सदा भरूँगी
न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
क़सम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी रो पड़ूँगी

जो मुझ से अखियाँ चुरा रहे हो
तो मेरी इतनी अरज भी सुन लो

जो मुझ से अखियाँ चुरा रहे हो
तो मेरी इतनी अरज भी सुन लो
पिया ये मेरी अरज भी सुन लो
तुम्हारी चरणों में आ गयी हूँ
यहीं जियूँगी यहीं मरूँगी यहीं मरूँगी
न जाओ सैंया

Curiosités sur la chanson Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan de Geeta Dutt

Quand la chanson “Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan” a-t-elle été lancée par Geeta Dutt?
La chanson Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan a été lancée en 2011, sur l’album “Bollywood Anthology, Vol. 9”.
Qui a composé la chanson “Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan” de Geeta Dutt?
La chanson “Na Jao Saiyan Chhuda Ke Baiyan” de Geeta Dutt a été composée par Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score