Sabko Bhagwan Dekh Raha Tu

Suman Kalyanpur

सबको भगवान देख रहा तू
सबको भगवान देख रहा तू
सबका पालन हरा तू
जिस का जग मे कोई नही है
उसका एक सहारा तू
सबको भगवान देख रहा तू
सबका पालन हरा तू
जिस का जग मे कोई नही है
उसका एक सहारा तू
सबको भगवान देख रहा तू

वन टू थ्री फोर
सहारा मिल गया हसीन बहो का
इशारा हो गया तेरी निगाहो का
बाहर भी जवान है मे तेरी तू कमाल ये
है तेरा लिए है ज़िंदगी
ज़िंदगी मे तब ही सुख है
ज़िंदगी मे तब ही सुख है
जब हम तेरा ध्यान धरे
दूर हो जीवन से अंधियारा
जाग मे सुख के डीप जले
सबको भगवान देख रहा तू

जलांगे
शम्मा की लो से परवाने
मिलेंगे प्यार मे आजा दीवाने
बड़ा मज़ा है प्यार मे किसी के
इंतज़ार मे ये नाम है इसी का ज़िंदगी
ज़िंदगी है इसी मे प्राणी
ज़िंदगी है इसी मे प्राणी
भगवान के गुण गेव तू
दो दिन कन है जीवन सारा
इसको सफल बना ले तू
सबको भगवान देख रहा तू

बना लो हुंसफर कोई रहो मे
बसा लो प्यार मेरी निगाहो मे
नज़र मिले जहा जले जहा
से दूर हम चले दुश्मन है
दुनिया प्यार की
सबको भगवान देख रहा तू
सबको भगवान देख रहा तू
सबका पालन हरा तू
जिस का जग मे कोई नही है
उसका एक सहारा तू
सबको भगवान देख रहा तू

Curiosités sur la chanson Sabko Bhagwan Dekh Raha Tu de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Sabko Bhagwan Dekh Raha Tu” de Geeta Dutt?
La chanson “Sabko Bhagwan Dekh Raha Tu” de Geeta Dutt a été composée par Suman Kalyanpur.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score