Tu Dil Mera Lauta De

Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar

तू दिल मेरा लौटा दे
अंग्रेजी साहिबजादे मेरी तौबा
तुम पहले दिल है देता
फिर उसको वापस लेता
तुम है कैसा
तू दिल मेरा लौटा दे
अंग्रेजी साहिबजादे मेरी तौबा

मैं एक रंगीली तितली
कभी बैठूं न मैं इठली
नहीं एक ठिकाना मेरा
मैं चमकूं जैसे बिजली
मैं एक रंगीली तितली
कभी बैठूं न मैं इठली
नहीं एक ठिकाना मेरा
मैं चमकूं जैसे बिजली
मैं चमकूं जैसे बिजली
तू दिल मेरा लौटा दे
अंग्रेजी साहिबजादे मेरी तौबा
तुम पहले दिल है देता
फिर उसको वापस लेता
तुम है कैसा

कभी पास खड़े लहराना
कभी प्यार से भी घबराना
कभी फूल कभी तू कांटा
तेरा राज न हम ने जाना
कभी पास खड़े लहराना
कभी प्यार से भी घबराना
कभी फूल कभी तू कांटा
तेरा राज न हम ने जाना
ओ तेरा राज न हम ने जाना
तू दिल मेरा लौटा दे
अंग्रेजी साहिबजादे मेरी तौबा
तुम पहले दिल है देता
फिर उसको वापस लेता
तुम है कैसा

मुझे देख ना यूं हरजाई
मेरी टूट गई अंगराई
मेरा छोड़ दे ज़ालिम पीछा
तेरे प्यार से मैं बज आई
मुझे देख ना यूं हरजाई
मेरी टूट गई अगड़ाई
मेरा छोड़ दे ज़ालिम पीछा
तेरे प्यार से मैं बाज आई
तेरे प्यार से मैं बाज आई
तू दिल मेरा लौटा दे
अंग्रेजी साहिबजादे मेरी तौबा
तुम पहले दिल है देता
फिर उसको वापस लेता
तुम है कैसा

Curiosités sur la chanson Tu Dil Mera Lauta De de Geeta Dutt

Quand la chanson “Tu Dil Mera Lauta De” a-t-elle été lancée par Geeta Dutt?
La chanson Tu Dil Mera Lauta De a été lancée en 2004, sur l’album “Mai Baap”.
Qui a composé la chanson “Tu Dil Mera Lauta De” de Geeta Dutt?
La chanson “Tu Dil Mera Lauta De” de Geeta Dutt a été composée par Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score