Tu Kahan Chala

Khavir Zaman, Sajjad Hussain

तेरी नज़रों ने मेरे
सिने पे फिरे कर दिया
और भारी नगरी में मेरे
दिल का पंक्चर कर दिया
तू कहा चला
मुख मोड़ के बालम
कहा चला मुख मोड़
तू कहा चला
दिल तोड़ के बालम
कहा चला दिल तोड़
दर ओ दीवार पे हसरत से
नज़र करते हैं ता ता ता ता
हम तो सफ़र करते हैं
कैसे जौन तेरे साथ
के साइकल ही नहीं है
दिल कैसे दिखौं के
मेरा दिल ही नहीं है
तू कहा चला
मुख मोड़ के बालम
कहा चला मुख मोड़

पिया गये परदेस सुनी लागे सेज
पिया गये परदेस
मजनूं की भौजाई ओ देवदास की टाई
क्यूँ प्रेम कबड्डी खेल के
तू ने गम की बुलबुल पाली
जल गया आतिश ए फुरक़त में जिगर
खा गयी हम को रक़ीबों की नज़र
इश्क़ में हो गये चौथाई हम
रह गयी दिल में तेरी याद मगर
क्यूँ तू ने अपने मॅन को रोग लगाया
वो देख सखी तेरा जीवन साथी आया

मेरा जीवन सुहाना
सुहाना हुआ
मेरी गलियों में
साजन का आना हुआ
मेरा जीवन सुहाना
सुहाना हुआ
मेरी गलियों में
साजन का आना हुआ

Curiosités sur la chanson Tu Kahan Chala de Geeta Dutt

Qui a composé la chanson “Tu Kahan Chala” de Geeta Dutt?
La chanson “Tu Kahan Chala” de Geeta Dutt a été composée par Khavir Zaman, Sajjad Hussain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Geeta Dutt

Autres artistes de Film score