Zindagi Bhati Nahin
Harikrishna Premi
ज़िन्दगी भाति नहीं
और मौत भी आती नहीं
प्यास ऐसी है हमारी
जो की मिट पाती नहीं
ज़िन्दगी भाति नहीं
और मौत भी आती नहीं
जब मिली नज़रे तो दिल में
उठ पड़ा तूफान भारी
उठ पड़ा तूफान भारी
जब फिर नज़रे अचानक
हो तब गयी जान भारी
जान लेवा हो गयी है
हुस्न से ये जानकारी
जान लेवा हो गयी है
हुस्न से ये जानकारी
जाम में भर आग की आदत
मगर जाती नहीं
ज़िन्दगी भाति नहीं
और मौत भी आती नहीं