Agar Yakin Nahi

0 Hariharan, Jolly Mukherjee

अगर यकीं नहीं आता तो आजमाए मुझे
अगर यकीं नहीं आता तो आजमाए मुझे
वो आईना है तो फिर आईना दिखाए मुझे
अगर यकीं

अज़ब चिराग़ हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ
अज़ब चिराग़ हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे
वो आईना है तो फिर आईना दिखाए मुझे
अगर यकीं

बहुत दिनों से मैं इन पत्थरों में पत्थर हूँ
बहुत दिनों से मैं इन पत्थरों में पत्थर हूँ
कोई तो आये ज़रा देर को रुलाए मुझे
कोई तो आये ज़रा देर को रुलाए मुझे
वो आईना है तो फिर आईना दिखाए मुझे
अगर यकीं

मैं चाहता हूँ के तुम ही मुझे इजाज़त दो
मैं चाहता हूँ के तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे
वो आईना है तो फिर आईना दिखाए मुझे
अगर यकीं नहीं आता तो आजमाए मुझे
अगर यकीं

Curiosités sur la chanson Agar Yakin Nahi de Hariharan

Qui a composé la chanson “Agar Yakin Nahi” de Hariharan?
La chanson “Agar Yakin Nahi” de Hariharan a été composée par 0 Hariharan, Jolly Mukherjee.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hariharan

Autres artistes de Film score