Hamne Kaati

HARIHARAN, JAN NISAR AKHTAR

हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर
हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर
दिल से गुझरी है सितारो की बरतें अक्सर
हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर

और तो कों हैं जो मुझको तसल्ली देता हैं
और तो कों हैं जो मुझको तसल्ली देता हैं
हाथ रख देती हैं दिल पर तेरी बातें अक्सर
हाथ रख देती हैं दिल पर तेरी बातें अक्सर
दिल से गुझरी हैं सितारो की बरतें अक्सर
हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर

हम से एक बार भी जीटा हैं ना जीतेगा कोई
हम से एक बार भी जीटा हैं ना जीतेगा कोई
वो तो हम जान के खा लेते हैं मतें अक्सर
वो तो हम जान के खा लेते हैं मतें अक्सर
दिल से गुझरी हैं सितारो की बरतें अक्सर
हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर

उनसो पूच्छो चेहरे भी पढ़े हैं तुमने
उनसो पूच्छो चेहरे भी पढ़े हैं तुमने
जो किताबों की किया करते हैं बातें अक्सर
जो किताबों की किया करते हैं बातें अक्सर
दिल से गुझरी हैं सितारो की बरतें अक्सर
हुँने कटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर

Curiosités sur la chanson Hamne Kaati de Hariharan

Qui a composé la chanson “Hamne Kaati” de Hariharan?
La chanson “Hamne Kaati” de Hariharan a été composée par HARIHARAN, JAN NISAR AKHTAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hariharan

Autres artistes de Film score