Naam Hari Ka Japle Bande

Anup Jalota

नाम हरी का जप ले बन्दे
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
तू कहता है मेरी काया
काया का घुमान क्या
चाँद सा सुन्दर यह तन तेरा
मिटटी में मिल जाएगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

वहां से क्या तू लाया बन्दे
यहाँ से क्या ले जाएगा
वहां से क्या तू लाया बन्दे
यहाँ से क्या ले जाएगा
मुठ्ठी बाँध के आया बन्दे
हाथ पसारे जाएगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

बाला पन में खेल गवायो
आयी जवानी मस्त रहा
बाला पन में खेल गवायो
आयी जवानी मस्त रहा
बुढ़ापा में रोग सताया
खाट पड़ा पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

जपना है तो जपले बन्दे
आखिर तो मिट जाएगा
जपना है तो जपले बन्दे
आखिर तो मिट जाएगा
कहत कबीर सुनो भाई साधो
करनी का फल पायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
तू कहता है मेरी काया
काया का घुमान क्या
चाँद सा सुन्दर यह तन तेरा
मिटटी में मिल जाएगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

Curiosités sur la chanson Naam Hari Ka Japle Bande de Hariharan

Qui a composé la chanson “Naam Hari Ka Japle Bande” de Hariharan?
La chanson “Naam Hari Ka Japle Bande” de Hariharan a été composée par Anup Jalota.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hariharan

Autres artistes de Film score