Jhak Mar Ke [Remix]

Irshad Kamil

ना ना ना ना अब ना तू रखना तू
मेरे दिल का ये छोट मोटा हक़ मार के
गलती से गलती की
तभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
अब ना तू रखना तू
मेरे दिल का ये छोट मोटा हक़ मार के
गलती से गलती की
तभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के

तुझपे ना ऐतबार मुझे
फ़ीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे
सारे सपने थे झूठे अब तक प्यार के

दिल जाने रब जाने रह गया मैं तेरे आगे दिल हार के
गलती से गलती की तभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार झक मार के

ओये ओये ओये ओये
झक मार के (?)
ओये ओये झक मार के
ओये ओये झक मार के
ओये ओये झक मार के

तेरी आँखों को तूने क्यू आंखू देके नींदे ली
बोलो मेरी क्या थी ख़ता (ओये)
चाहत का है मतलब धोखा आज के ज़माने मैं
कहाँ था ये मुझको पता

हो तुझसे अब ना मोहब्बत है (ओये ओय)
तेरी ना मुझको ज़रूरत है (ओये ओये)
मेरी तो ऐसी सूरत है (ओये ओये)
लाख जाएँगे यहाँ अब दिल हार के (ओये ओये)

लाखों में एक मैं हूँ
कोई आएगा ना आगे अब इस यार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
Can you feel the music and the beat
Rhythm (?)
Dance all night and feel the heat
(?)
(?)
Dj Khushi in the house everybody dance
Bring I back yo bring it back bring it back one more time

तेरी आँखों में डूबी मैं, देखूँ अपनी आँखों को
ओ बीते यूँ ही सारी उमर (ओये)
तेरी बाहों में लिपटी मैं, मेरी बाहों में तू हो
दुनिया की हो ना खबर

हो ना ज़रुरत बातों की (ओये ओय)
मिले लकीरे हाथों की (ओये ओय)
सालों से उमर हो रातों की (ओये ओय)
ऐसे भी देखे दोनों पल प्यार के (ओये ओय)

कल ऐसे, पल ऐसे
आनी तेरी मेरी चाहतों को इकरार के
गलती से गलती की
तभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के

हो तुझपे ना ऐतबार मुझे
फ़ीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे
सारे सपने थे झूठे अब तक प्यार के

दिल जाने ओ रब जाने
रह गया मैं तेरे आगे दिल हार के
गलती से गलती की
तभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
Can you feel the music and the beat (ओये)
Rhythm (?) (ओये)
Dance all night and feel the heat (ओये)
(?) झक मार के (ओये)
(?) (ओये)
Dj Khushi in the house everybody dance (ओये)
Bring I back yo bring it back bring it back झक मार के

Curiosités sur la chanson Jhak Mar Ke [Remix] de Harshdeep Kaur

Qui a composé la chanson “Jhak Mar Ke [Remix]” de Harshdeep Kaur?
La chanson “Jhak Mar Ke [Remix]” de Harshdeep Kaur a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Harshdeep Kaur

Autres artistes de Film score