Nazar Rabb Pher
यार ने मेरा दिल तडपया
रोने से मजबूर हुए
लब से फिर भी आ ना निकली
अरमान टूट के चूर हुए
नज़र रब्ब फेरले चाहें हो
नज़र रब्ब फेरले चाहें हो
नज़र पहेर नही सजना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना
सजना सजना सजना सजना
सजना सजना सजना सजना
सजना सजना सजना सजना
मेरी नज़र डरो दीवारो पे
कभी चाँद के बुझते नज़रों पर
मेरी नज़र डरो दीवारो पे
कभी चाँद के बुझते नज़रों पर
फूलो की सेझ से होते हुए
यादो की चलूं अंगारों पर
खनक की चूड़ियाँ चुभ चुभ
खनक की चूड़ियाँ चुभ चुभ
सताए हाथो का कंगना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना
यहीं सज़ा के मैं तेरी सजनी हूँ
बेचैन जो इतना रहती हूँ
यहीं सज़ा के मैं तेरी सजनी हूँ
बेचैन जो इतना रहती हूँ
जब तक ना देखूं तुझको पिया
साँसें गिन गिन के रहती हूँ
मेरी खामोशियाँ बाबुल
मेरी खामोशियाँ बाबुल
कसम से कीमती गहना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना