Jangal Jangal Dolun Main

Ravindra Jain

जंगल जंगल डोलू में डोलू
हिरण हिरण मेरा नाम
कौन तू कौन कहा से है आया
क्या है यहा तेरा काम
भाग ले भाग नही
तो शेर को बुलावा लूँगा
भेड़िए को बुलावा के
खाल तेरी नुचवा लूँगा
आदमी का बच्चा
जंगल जंगल डोलू में डोलू
हिरण हिरण मेरा नाम

कौन आवाट है बाल
हैं काले काले
कुच्छ भी नही जंगल
की तुमको अदा रे
आयो मेरे पास माइट नही आस
देखो गात गात
अपने घर एक आई आदमी की जात
मदद को आना
अरे किसने दिखलाया
इसे जंगल का रास्ता
भले ओ घर मे रहना
नही है इतना सस्ता
आदमी का बच्चा

काला भालू खाए आलू रे
ओ काला भालू खाए आलू रे
सीधा सादा लगे गुमसूँ रहे
बड़ा चालू रे
काला भालू खाए आलू रे

ओ भालू मामा सुनो क्या है बे
क्या है हंगामा कहो कहो
ओ नशे मे हू में
मुझको ओ बच्चो
अभी ना बुलाना रे
और नशे के आलम मे
उठना बैठना चलना फिरना
डाक्टर की तरफ से सकत माना है
क्यूंकी मैने महुया पिया है
मेरी बस यह खता है
कही मुश्किल है आना जाना रे
कही मुश्किल है आना जाना रे
दूर हटो दूर हटो
दूर हटो ए दुनिया वालो
बंगले ताल हमारा है
बंगले ताल हमारा है

भोले भले प्राणी रे
तेरी पल भर की जिंदगानी रे
यह शेर तुझे खा जाएगा
हो जाएगी कतम कहानी रे

आई आदमी का बच्चा
राज करने आया है
बंदूक चलाने आया है
मार मार के जंगल
से निकाल दूँगा
हाथ हिला के चल

ओ रे बनवासीयो
मेरे प्यारो मेरे लाड़लो
पथ भूले पथिक
को क्षमा कर दो
घर आए अतिथि
पर दया कर लो
ओ ओ रे बनवासीयो
मेरे प्यारो मेरे लाड़लो

शक्तिशाली हो उसे
दो शक्ति का परिचय
जो तुम्हारी शक्ति
को ललकारने आए
प्यार का लाया उजाला
जो अंधेरे मे
क्यूँ उसी निर्दोष को
तुम मरने आए
उसके जीवन की
खातिर दुया कर दो
उसको हँसते
हसाते विदा कर दो
ओ रे वन वासिओ
मेरे प्यारो मेरे लाड़लो

Curiosités sur la chanson Jangal Jangal Dolun Main de Hemlata

Qui a composé la chanson “Jangal Jangal Dolun Main” de Hemlata?
La chanson “Jangal Jangal Dolun Main” de Hemlata a été composée par Ravindra Jain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemlata

Autres artistes de Film score