Raksha Bandhan

Himesh Reshammiya

पहली यारी तुमसे मेरी
पहला गुस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था

रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का
थोड़ा सा हैं चंदन
छोटा सा हैं टिका
बंधन ज़िंदगी का
रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का

सात रंग सच्चे सभी
कब हुए हे कच्चे कभी
देखने को राज हे पर
टूटती न दूरियां
चाहतो को साकी मिले
चिठियो में राखी मिले
भूलती कभी न बहने
हो न जाए दूरियां

रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का

माँ की एक परछाई सी
बहन में दिखाई देती
और पिता नज़र आते हैं
भाइयों की बात में
खून का ये रिश्ता भी हैं
हैं जुबा का नाता भी
मान जो लिया भाई तो
सांस सांस साथ में
रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का
थोड़ा सा हैं रेशम
थोड़ा सा हैं मीठा
बंधन ज़िंदगी का
रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Himesh Reshammiya

Autres artistes de Pop rock