Aajkal

ANKIT SINGH PATYAL

आजकल shopping बिना price tag देखे
आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके
आजकल बड़े बड़े लोग हसकर बात करे
आजकल बच्चा बच्चा rap मेरा याद करे
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल shamping champing
वो भी वो भी hotel five star में
मारू पूरी रात गेडियां
मैं खुद की car में
जीना बंद जो थी अब ज़िंदगी उधार पे
अब सांस आई पापा के उधार को उतार के
Time था जब metro की भीड़ थी
जेबे दोनों खाली ज़िंदगी बस तकलीफ थी
दिमाग में छपी कामियाबी की तस्वीर थी
मैंने खुद बड़ी करी ये लकीर जो नसीब की
बचपन में happy meal के लिए रोया करता था
गर्मी में पंखे के नीचे सोया करता था
घर बड़ा बड़ी गाड़ी हो मैं दुआ करता था
आँखों में ऐसे सपने पिरोया करता था
जीतने दुख थे आज उतने सुख है
देखो इस वक़्त ने बदला कैसा रुख है
मेरे पास डटें नहीं डटें सारी book है
Picture अभी बाकी बेटा ये तो first look है
आजकल shopping बिना price tag देखे
आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके
आजकल बड़े बड़े लोग हसकर बात करे
आजकल बच्चा बच्चा rap मेरा याद करे
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशक्ल
मुश्किल ये रास्ते हसीन मुझे मंज़िल तक ले आए
बूरे सब दिनो को आज मेरा goodbye
आज no more pain आज no more cry
50 cent जैसी सोच get rich or die trying
मेहनत इतनी करूँ किस्मत बोले ईसपे तेरा हक़ है
"Shut the fuck up, " केहदो उनको
जो केहते bad luck है
जीतने की चाहत है तो
लड़के तेरा सब है
तू खुद से ही हार गया
फिर मालिक तेरा रब है
रब से अरदास कर
ना तू खुद को कभी भी हताश कर
ना तू खुद को कभी भी निराश कर
कहीं खोया है तो खुद को तलाश कर
खुद को तलाश कर
ना ज़ाया कर वक़्त अपने आप को संभाल ले
कहीं दुनिया वाले हसे ना
कल तेरे हाल पे
आए हो निभाने किरदार तुम ज़मीन पर
कुछ ऐसा करके जाओ
की ज़माना भी मिसाल दे
आजकल shopping बिना price tag देखे
आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके
आजकल बड़े बड़े लोग हस्सकर बात करे
आजकल बच्चा बच्चा रैप मेरा याद करे
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशकल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशकल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशकल
आजकल आजकल लगता है
ऐसे जैसे जी रहा मैं
बनके किसी superstar का हमशकल

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ikka

Autres artistes de Film score