Dukhi Man Mere

DEEPAK PANDIT, S.D. BURMAN

दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दुखी मन मेरे

दर्द हमारा कोई न जाने
अपनी गरज के सब हैं दीवाने
दर्द हमारा कोई न जाने
अपनी गरज के सब हैं दीवाने
किसके आगे रोना रोएं
देस पराया लोग बेगाने
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना

लाख यहाँ झोली फैला ले
कुछ नहीं देंगे इस जग वाले
लाख यहाँ झोली फैला ले
कुछ नहीं देंगे इस जग वाले
पत्थर के दिल मोम न होंगे
चाहे जितना नीर बहाले
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दुखी मन मेरे

Curiosités sur la chanson Dukhi Man Mere de Jagjit Singh

Sur quels albums la chanson “Dukhi Man Mere” a-t-elle été lancée par Jagjit Singh?
Jagjit Singh a lancé la chanson sur les albums “Close to My Heart” en 2003 et “Close To My Heart - Jagjit Singh” en 2010.
Qui a composé la chanson “Dukhi Man Mere” de Jagjit Singh?
La chanson “Dukhi Man Mere” de Jagjit Singh a été composée par DEEPAK PANDIT, S.D. BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jagjit Singh

Autres artistes de World music