Patta Patta Boota Boota
पत्ता पत्ता बूटा-बूटा
हाल हमारा जाने है
जाने ना जाने गुल ही ना
जाने बाग तो सारा जाने हैं
पत्ता पत्ता बूटा-बूटा
चारा गरीबी मारिए दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
चारा गरीबी मारिए दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
वरना दिलबर ऐ नादान भी
क्या दर्द का चारा जाने है
पत्ता पत्ता बूटा-बूटा
मेहर-ओ-वफा-ओ-लुत्फ-ओ-इनायत
एक से वाकिफ इनमें नहीं
मेहर-ओ-वफा-ओ-लुत्फ-ओ-इनायत
एक से वाकिफ इनमें नहीं
और तो सब कुछ तंज-ओ-किनाए
रंजो इशारा जाने है
पत्ता पत्ता बूटा-बूटा