Chal Re Sajan

JAVED AKHTAR, SANDESH SHANDILYA

बजते हैं ढोल
मैं द्वार खोल
सुन मेरे बोल
तू भी नाच ले
ऊँची हैं ताल
इसको न टाल
मैट देख भाल
तू भी नाच ले

बजते हैं ढोल
मैं द्वार खोल
सुन मेरे बोल
तू भी नाच ले
ऊँची हैं ताल
इसको न टाल
मैट देख भाल
तू भी नाच ले

चल रे सजन चलो
तेरे संग नदिया की पार में
होके मगन पहनाऊ तोहे
बैया के हार मैं
आज तेरी बनी मैं (हम्म हम्म)
मोर तू मोरनी में
तू लहेर मैं हूँ नैय्या (आ आ)

बजते हैं ढोल
मैं द्वार खोल
सुन मेरे बोल
तू भी नाच ले
ऊँची हैं ताल
इसको न टाल
मैट देख भाल
तू भी नाच ले
धूम धूम धूम चिक धूम धूम धूम धूम चिक धूम धूम धूम धूम चिक धूम धूम धूम धूम चिक धूम

मेरे मन में भूजल
आके मोहे संभल आरे
तन पे लिपटा कोई झाल
हो पेड़ पे जैसे छल (आरे)
हो मेरे मन्न में भुजाल
आके मोहे संभल आरे
तन पे लिपटा कोई झाल
हो पेड़ पे जैसे छल (आरे)
इस पीड़ा से तू मुक्त करा दे (हम्म हम्म)
मोरनी को भी तू नाच सिखा दे (हम्म हम्म)
आजा रे
चल रे सजन चलो
तेरे संग नदिया की पार में
होके मगन पहनाऊ तोहे
बैया के हार मैं
आज तेरी बनी मैं (हम्म हम्म)
मोर तू मोरनी में
तू लहेर मैं हूँ नैय्या

सूरज सोना बादल रस बरसावे गोरी
बगिया में तेरी पतझड़ न कभी आवे गोरी

नहीं में बेचैन
कजरारे हैं नैना आरे
मन करें न कोई बैर
हम साथ रहे दिन रेन (आरे)
नहीं में बेचैन
कजरारे हैं नैना आरे
मन करें न कोई बैर
हम साथ रहे दिन रेन (आरे)
तू बद्र हैं तो मैं बिजली हूँ (हम्म हम्म)
तू भवरा हैं तो मैं भी कली हूँ
आजा रे
चल रे सजन चलो
तेरे संग नदिया की पार में
होके मगन पहनाऊ तोहे
बैया के हार मैं
आज तेरी बनी मैं (हम्म हम्म)
मोर तू मोरनी में
तू लहेर मैं हूँ नैय्या

आ आ
बजते हैं ढोल
मैं द्वार खोल
सुन मेरे बोल
तू भी नाच ले
ऊँची हैं ताल
इसको न टाल
मैट देख भाल
तू भी नाच ले

चल रे सजन

बजते हैं ढोल
मैं द्वार खोल
सुन मेरे बोल
तू भी नाच ले

तेरे संग

ऊँची हैं ताल
इसको न टाल

नादिया के पार में (मैट देख भाल गोरी नाच)

चल रे सजन
चलो तेरे संग नदिया की पार में

Curiosités sur la chanson Chal Re Sajan de Jaspinder Narula

Qui a composé la chanson “Chal Re Sajan” de Jaspinder Narula?
La chanson “Chal Re Sajan” de Jaspinder Narula a été composée par JAVED AKHTAR, SANDESH SHANDILYA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jaspinder Narula

Autres artistes de Religious