Chand Sifarish [LoFi Mix]

PRASOON JOSHI, JATIN PANDIT, LALITRAJ PANDIT

हम्मम ला ला ला ला हे हे हे हे हा

चाँद सिफारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्मो हया के परदे गिरा के
करनी है हमको खता
जिद्द है अब तो है खुद को मिटाना
होना है तुझमे फना (ओ ओ)
चाँद सिफारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्मो हया के परदे गिरा के
करनी है हमको खता

होय होय
हो ओ ओ
होय होय

वल्ले.. वल्ले
वल्ले.. वल्ले

तेरी अदा भी है झोंके वाली
छू के गुज़र जाने दे
तेरी लचक है के जैसे डाली
दिल में उतर जाने दे
आजा बाहों में करके बहाना
होना है तुझमे फना
चाँद सिफरिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्मो हया के परदे गिरा के
करनी है हमको खता

सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह

हैं जो ईरादे बता दूँ तुमको
शरमा ही जाओगी तुम
धडकनें जो सुना दूँ तुमको
घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नहीं है छुपाना
होना है तुझमें फना

सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह.. सुभान अल्लाह

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jatin-Lalit

Autres artistes de Film score