Bahut Bewafa Hai Wo

Abhishek Thakur

ना कवि आया था
ना कवि आएगा
इश्स दीवाने दिल को
कवि ना मनाएगा
दिल ना कर इंतेज़ार
वो ना है हुमनवाज़
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो

वो तुझे प्यारा था
उसपई दिल हरा था
हर ख़ुसी से पहले
उसको ही माँगा था
वो तुझे प्यारा था
उसपई दिल हरा था
हर ख़ुसी से पहले
उसको ही माँगा था
कितना मासूम था तू
कितना बेदर्द था वो
तूने एक प्यार के खातिर
कितना गुम पाया था
उसने दिल तोड़ दिया
तन्हा तुझे चोर दिया
उसने दिल तोड़ दिया
तन्हा तुझे चोर दिया
दिल ना कर इंतेज़ार
वो ना है हुमनवाज़
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो

दिल का अरमान था वो
प्यार का नाम था वो
उसकी अदा पाई तूने
दुनिया को वारा था
ऊओ ऊओ
दिल का अरमान था वो
प्यार का नाम था वो
उसकी अदा पाई तूने
दुनिया को वारा था
यूयेसेस सिटमगार्ने तेरे
दिल को ठुकराया है
दिल की धड़कन मैं अपने
गैर को बसाया है
भूल जा उसकी अदा को
भूल जा उसकी जफ़ा को
भूल जा उसकी अदा को
भूल जा उसकी जफ़ा को
दिल ना कर इंतेज़ार
वो ना है हुमनवाज़
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो
बहुत बेवफा है वो

Curiosités sur la chanson Bahut Bewafa Hai Wo de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Bahut Bewafa Hai Wo” de Javed Ali?
La chanson “Bahut Bewafa Hai Wo” de Javed Ali a été composée par Abhishek Thakur.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock