Dil Se Dil

Tauqeer Zaidi, Sahil Rayyan

हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है
हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है
ये तेरी बाते ये मुलाक़ाते
ये तेरी आहें ये तेरी बाहें
एक जज़्बात है एक जज़्बात है
दिल से दिल दिल से दिल
दिल से दिल की बात है
हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है

मदहोश सांसो
में बहता रहूँगा
हो ये बुरा या भला
हो मदमस्त होतो
को च्छुनता रहूँगा
संजो वफ़ा या झाफ्फा
वाह मूड आँखों
पे हुसनो मोहब्बत का
चढ़ने लगा हैं नशा
हो जाएगी मुझसे
अब तो यक़ीनन
कोई ना कोई ख़ाता
हुस्न इश्क़ अब दोनो
की ही मुलाकात है
हुस्न इश्क़ अब दोनो
की ही मुलाकात है
च्चीं ले लम्हें फुर्तीले ज़ज़्बे
उलज़े से घेसू बिखरा हैं जादू
एक कमलात है एक कमलात है
दिल से दिल दिल से दिल
दिल से दिल की बात है
हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है

तेरी निगाहो से तेरी सदाओ
से महफ़िल हुई है जवान
हे तेरी हयाओ से तेरी
आदाओ से गिरने लगी बिजलियाँ
देखी तेरी जो नशीली निगाहें
तो चढ़ने लगी मस्तियाँ
मिलने ही वाली हैं
सांसो से साँसे
होने को हैं ग़लतियाँ
इस हसीन मोड़ पे तू
जो मेरे साथ हैं
हे इस हसीन मोड़ पे
तू जो मेरे साथ हैं
ये तेरी पलकें
ये तेरी आँखें
ये तेरी कस्में
ये तेरी रसमें
मेरी सोगाट है
मेरी सोगाट है
हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है
हे दिल से दिल दिल से
दिल दिल से दिल की बात है

Curiosités sur la chanson Dil Se Dil de Javed Ali

Quand la chanson “Dil Se Dil” a-t-elle été lancée par Javed Ali?
La chanson Dil Se Dil a été lancée en 2017, sur l’album “With Love - Javed Ali”.
Qui a composé la chanson “Dil Se Dil” de Javed Ali?
La chanson “Dil Se Dil” de Javed Ali a été composée par Tauqeer Zaidi, Sahil Rayyan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock