Khamosh Tanhaiyo Mein

Nilesh Mishra

I love you

ओ ख़ामोश तनहाइयों में
मुझको बुलाता है कोई

अब तो दबे पाओं अक्सर
मेरे पास आता है कोई

ख़ामोश तनहाइयों में
मुझको बुलाता है कोई
अब तो दबे पाओं अक्सर
मेरे पास आता है कोई

धीरे से ले चले हैं (धीरे से ले चले हैं)
ख़्वाबों का कारवाँ (ख़्वाबों का कारवाँ)
कौन जाने तुम मिलो कहाँ (कौन जाने तुम मिलो कहाँ)

ख़ामोश तनहाइयों में
मुझको बुलाता है कोई
अब तो दबे पाओं अक्सर
मेरे पास आता है कोई

धीरे से ले चले हैं (धीरे से ले चले हैं)
ख़्वाबों का कारवाँ (ख़्वाबों का कारवाँ)
कौन जाने तुम मिलो कहाँ (कौन जाने तुम मिलो कहाँ)
धीरे से ले चले हैं (धीरे से ले चले हैं)
ख़्वाबों का कारवाँ (ख़्वाबों का कारवाँ)
कौन जाने तुम मिलो कहाँ (कौन जाने तुम मिलो कहाँ)

हे आ
हे आ

शर्मा के मुझसे कभी तो
छिपता छिपाता है कोई

और चुलबुली उँगलियों से
कभी छू के जाता है कोई

होले से कंधों पे मेरे
हम्मम होले से कंधों में मेरे
सर रख के सोता है कोई
और कनों में गुनगुनाकर
सुबह जागता है कोई

धीरे से ले चलें हैं (धीरे से ले चलें हैं)
ख़्वाबों का कारवाँ (ख़्वाबों का कारवाँ)
कौन जाने तुम मिलो कहाँ (कौन जाने तुम मिलो कहाँ)

सौ सौ हँसी चिलमनों में
कभी लिपटा जाता है कोई

बस ख़्वाब में ही तो अक्सर
चेहरा दिखाता है कोई

हो ख़ामोश तनहाइयों में

हाँ ख़ामोश तनहाइयों में
मुझको बुलाता है कोई

अब तो दबे पाओं अक्सर
मेरे पास आता है कोई (मेरे पास आता है कोई)

धीरे से ले चलें हैं (धीरे से ले चलें हैं)
ख़्वाबों का कारवाँ (ख़्वाबों का कारवाँ)
कौन जाने तुम मिलो कहाँ (कौन जाने तुम मिलो कहाँ)

हे हाँ

Curiosités sur la chanson Khamosh Tanhaiyo Mein de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Khamosh Tanhaiyo Mein” de Javed Ali?
La chanson “Khamosh Tanhaiyo Mein” de Javed Ali a été composée par Nilesh Mishra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock