Maiyya Yashodha [Thames Mix]

A. R. RAHMAN, ABBAS TYREWALA

नटखट नटखट जमुना के तट पर
कुछ तोह चुराये हाय मैया
दिल चुराए नींद चुराए
चैन चुराए हाय मैया
कैसे मैं जाऊँ घर अपने
सब लाज शर्म मैं छोड़ि रे
कैसे कहूँ किस नटखट
ने किया माखन चोरी रे

मैय्या यशोदा मोरि गगरी से
जमुना के पुल पर
माखन हाँ कोई
दे माखन चुरा ले गया
हो मैय्या यशोदा कैसे
जाऊँ घर जमुना के पुल पर
माखन हाँ कोई
दे माखन चुरा ले गया

मोरी बाँह है मोढ़ी नट्खट रे
पर दिल को जोधी नट्खट रे
मोरि गागरी कोटि नट्खट रे
मैं बोझ से छोटी नटखट रे
मोरि थामे कलई उस किनारे ले गया

हो मैय्या यशोदा सच्च कहता हूँ
मैं जमुना के पुल पर
माखन की गगरी
से माखन बचा ले गया (हो मैय्या)
यशोदा मोरि गगरी से जमुना के पुल पे
माखन हाँ कोई
दे माखन चुरा ले गया

हो सुना था इक दिन मैंने
जमुना तट पर चलते चलते
किसी गोपी को बैठ अकेले
रोटी रैना ढलते
मैंने सोचा कि मेरी
मैय्या से मैं क्या बोलूँगा
कहे न रोका उस रोटी
गोरड़िया के दिल को चलते
हाँ माखन तोह चुराया
पर उसको भी सिखाया
के तू भी तोह थोड़ा सा छैक ले भाई
ओ माई हम दोनों फिर जा
बैठे उस जमुना के पुल पर
माखन हम मिल के
रे माखन छठा हो गया

हो मैय्या यशोदा मोरि गगरी से
जमुना के पुल पे
माखन हाँ कोई
दे माखन चुरा ले गया

हो माहि मोहे लाज
आवे काहे मैं रो रो करती थी
तू ही माखन चोरी मैं
बेथ के बस आहें भरती थी
फिर तेरे नटखट ने इक दिन
मोहे यह राज़ बताया

हो फिर तेरे नटखट ने इक
दिन मोहे यह राज़ बताया
चोरी होता था माखन
क्यूँ के चारों से दरर्ति थी
जो माखन जैम के खाए
तोह क्या कोई चुराये
तोह चख ले और चखा ले थोड़ा माई
हो मैं तोरे नटखट को
मैंने ही जमुना के पुल पे
माखन खिलाया रे
माखन मेरा हो गया (मैय्या)

यशोदा सच कहता हूँ मैं जमुना के पुल पर
माखन हाँ गोरी
को माखन खिलने गया

नटखट नटखट जमुना के
तट पर कुछ तोह चुराये हाय मैया
दिल चुराए नींद चुराए
चैन चुराए हाय मैया
कैसे मैं जाऊँ घर अपने
सब लाज शर्म मैं छोड़ि रे
कैसे कहूँ किस नट्खट ने
किया माखन चोरी रे
चोरी रे चोरी रे
चोरी रे चोरी रे

मैय्या यशोदा कैसे जाऊ मैं
जमुना के पुल पर
माखन हाँ गोरी
को माखन चुरा ले गया

मैय्या यशोदा सच कहता हूँ मैं
जमुना के पुल पर
माखन की गगरी से माखन बचा ले गया

Curiosités sur la chanson Maiyya Yashodha [Thames Mix] de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Maiyya Yashodha [Thames Mix]” de Javed Ali?
La chanson “Maiyya Yashodha [Thames Mix]” de Javed Ali a été composée par A. R. RAHMAN, ABBAS TYREWALA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock