Srivalli [Remix 1]

Raqueeb Alam

नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराये
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाये

रब जो पोशीदा है
उसको निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको टाले तू

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी

तेरी झलक अशरफी

हमम सारा ज़माना
है मेरे पीछे
पर ये दीवाना
है तेरे पीछे

सर ये झुकने ना दूँ
दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखु
कर के सर निचे

ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आंखों में
ख्वाब सजा जाये

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी

तेरी झलक अशरफी

Curiosités sur la chanson Srivalli [Remix 1] de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Srivalli [Remix 1]” de Javed Ali?
La chanson “Srivalli [Remix 1]” de Javed Ali a été composée par Raqueeb Alam.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock