Sune Sune Yaar Ke Bin

ASAD AJMERI, RAJENDRA SHIV

सुने सुने यार के बिन
सुने सुने यार के बिन
हैं ज़मीन ओ आसमान
यार को आँखें तलासे
ढूँढे उसका रास्ता
बेचैन किया हैं यार ने
तोहफा दिया हैं यार ने
दिल च्चीं लिया हैं यार ने
यह जिसको मिले उसको ही सताए
कुच्छ तो गये कुच्छ लूट गये
कुच्छ तो गये कुच्छ लूट गये
सुने सुने यार के बिन
हैं ज़मीन ओ आसमान
यार को आँखें तलासे
ढूँढे उसका रास्ता

दूर तक तन्हाइओ
के सिलसिले हैं
दिल क्या करेगा
दूर तक तन्हाइओ
के सिलसिले हैं
दिल क्या करेगा
माहेफ़िलो मैं यह रहेगा
तो भी तन्हा तन्हा रहेगा
सुने सुने यार के बिन
हैं ज़मीन ओ आसमान

मांझीलो को रास्ता हम
इश्क़ मैं अब हम
करने लगे हैं
मांझीलो को रास्ता हम
इश्क़ मैं अब हम
करने लगे हैं
यार की धुन मैं चले तो
इस तरह हम चलने लगे हैं
सुने सुने यार के बिन
हैं ज़मीन ओ आसमान
यार को आँखें तलासे
ढूँढे उसका रास्ता
बेचैन किया हैं यार ने
तोहफा दिया हैं यार ने
दिल च्चीं लिया हैं यार ने
यह जिसको मिले उसको ही सताए
कुच्छ तो गये कुच्छ लूट गये
कुच्छ तो गये कुच्छ लूट गये
सुने सुने यार के बिन
हैं ज़मीन ओ आसमान
यार को आँखें तलासे
ढूँढे उसका रास्ता.

Curiosités sur la chanson Sune Sune Yaar Ke Bin de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Sune Sune Yaar Ke Bin” de Javed Ali?
La chanson “Sune Sune Yaar Ke Bin” de Javed Ali a été composée par ASAD AJMERI, RAJENDRA SHIV.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock