Yaaram [1]

MUDASSAR AZIZ, SOHAIL SEN

यारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम
मेरे साज़ का नगमा तू
नगमा तू नगमा तू
मेरी रूह का कलमा तू
कलमा तू कलमा तू
राज़ ए हयात तुझी में
सजदा दुआ तुझी में
शामिल ख़ुदा तुझी में
हुआ रब से दिल का संगम
यारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम
नगमा तू नगमा तू
नगमा तू नगमा तू
कलमा तू कलमा तू
ओ कलमा तू कलमा तू

ओ ख़्वाबों से लड़ता रहा
कहने से डरता रहा
तू मेरा हो जाए
मांगी थी इक दुआ
लगता है अपनी भी
सुन लेता है ख़ुदा
तू ही चैन तू जूनून है
अरमान है आरज़ू है
तू ही प्यास तू सुकून है
तू है दर्द तू ही मरहम
यारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम

ओ एक दिन गुज़ारूँ मैं
एक रात तू काटे
एक आशिक़ी में हम
सदियाँ कई बांटे
बिछड़े कभी जो
दुनिया ये बोले
आवाज़ हूँ मैं जिसकी
तू है वो सरगम
यारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम

नगमा तू नगमा तू
ओ कलमा तू कलमा तू

Curiosités sur la chanson Yaaram [1] de Javed Ali

Qui a composé la chanson “Yaaram [1]” de Javed Ali?
La chanson “Yaaram [1]” de Javed Ali a été composée par MUDASSAR AZIZ, SOHAIL SEN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Javed Ali

Autres artistes de Pop rock