Main Aashiq Hun

ANWAR SAGAR, KIRAN MISHRA, LALIT PANDIT, PANDIT JATIN, RANI MALIK

दोस्तों आज की यह शाम उनके नाम है
जो प्यार करते है मोहब्बत करते है
और इश्क़ करते है (है)

मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना

तेरे जैसा कोई जहां में नहीं
ज़मीं पे नहीं आसमान पे नहीं

हाँ मेरी जुड़ा आशिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)

मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना

हो तेरे जैसा कोई जहाँ में नहीं
ज़मीं पे नहीं आसमान पे नहीं
हाँ मेरी जुड़ा आशिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)

तेरा मेरा प्यार तोह आम हो गया (हा)
आशिकों में अपना भी नाम हो गया

मेरी नींदें तू चुराने लगा (हा)
होंठों पे नाम तेरा आने लगा

होंगी मुलाकाते
प्यारी प्यारी बातें
होंगी मुलाकाते
प्यारी प्यारी बातें
जानेजा तू ही ख़ुशी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)

दीवाना परवाना
दीवाना परवाना
आ आ आ आ

गोरी गोरी बाँहें है तेरे लिए (हा)
मेरी यह अदाए है तेरे लिए

अरे धीरे धीरे प्यार यूँ बढ़ने लगा (हा)
दिल मेरा तुझपे ही मारने लगा

हम तुम मिले है
मिलते रहेंगे
हम तुम मिले है
मिलते रहेंगे
तेरे अदा भा गयी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)

मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना
मैं आशिक़ हूँ मैं परवाना
हसीनो का मैं दीवाना

तेरे जैसा कोई जहां में नहीं
ज़मीं पे नहीं आसमान पे नहीं

हाँ मेरी जुड़ा आशिकी है
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)
प्यार ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है (प्यार ज़िन्दगी है)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jolly Mukherjee

Autres artistes de Film score