Aatishbaazi

Rocky Khanna

हा हा हा हा अहं
मुझको ना खबर थी इस तरह
तेरी यादें यूं तड्पाएंगी
मुझको सताएँ जो यादें वो
तेरे हिस्से भी तो आएँगी
बेचैनीयों में क्यूँ लम्हा सजा है
के दिल नहीं संभल रहा
ये सीने के अंदर
है कैसा समंदर
क्यूँ मुझको डूबाएँ
वो यादें तेरी
जो तू रूबरू है
तो मिलता सुकून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी

मुझसे ये दिल मेरा कह रहा
तुझसे हैं शिकायतें बड़ी
क्यूँ तेरे जाने के बाद भी
तेरी यादें जाती ही नहीं
तेरा असर है
ये तेरा नशा है
की चैन मेरा खो रहा
ये सीने के अंदर
है कैसा समंदर
क्यूँ मुझको डूबाएँ
वो यादें तेरी
जो तू रूबरू है
तो मिलता सुकून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी

ये दिल को पता है
जो दिल चाहता है
वो एहसास की तू ज़रूरत मेरी
तू ही आरज़ू है
तू मेरा जुनून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी
ओ ओ ओ

Curiosités sur la chanson Aatishbaazi de Jubin Nautiyal

Quand la chanson “Aatishbaazi” a-t-elle été lancée par Jubin Nautiyal?
La chanson Aatishbaazi a été lancée en 2020, sur l’album “Aatishbaazi”.
Qui a composé la chanson “Aatishbaazi” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Aatishbaazi” de Jubin Nautiyal a été composée par Rocky Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock