Rishta Kya

Rahul Sharma, Md Irfan Ali, Sahas Pareek

Nitya, आज हमारी शादी की पहली anniversary है
क्या तुम ख़ुश नहीं हो

पता नहीं क्यूँ, Rahul, लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे लिए वो पहले वाला प्यार नहीं रहा
अब ये किसी और के लिए धड़कता हैं

सब कुछ ठीक कर दूँगा, Nitya
मैं सब कुछ ठीक कर दूँगा

कुछ नहीं ठीक होगा, Rahul

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
छोड़ के मुझ को जब तू जाए
साँसें को मेरी साँस ना आए
दुनिया की रीतें तोड़ के आऊँ
कोई दिशा में चैन ना पाऊँ
क्या रिश्ता है? समझ ना पाऊँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
हो, एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
दिल से जुड़े थे धागे, तू ही तो नसीब था
नैनों का मेरे अब कोई कहाँ है
ज़िकर में मेरे अब तेरे ही निशाँ हैं
फिर क्यूँ हुए फ़ासलें तेरे-मेरे दरमियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

मैं उसके पीछे भागती हूँ
उसके सपने देखती हूँ
और वो मुझे जानता तक नहीं
ऐसे कैसे हो सकता है

Rahul, Nitya का heart
बहुत ख़राब हो चुका है
It's difficult to save

तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
हाँ, तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
तुम से रू-ब-रू होने की ज़िद पे अड़ा है
तेरे आ जाने से फिर बारिशें भी होंगी
सूखे ख़ाबों की सच ख़्वाहिशें भी होंगी
आजा, तू ही मिटा दे आ के ये दूरियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

Curiosités sur la chanson Rishta Kya de Jubin Nautiyal

Quand la chanson “Rishta Kya” a-t-elle été lancée par Jubin Nautiyal?
La chanson Rishta Kya a été lancée en 2021, sur l’album “Rishta Kya”.
Qui a composé la chanson “Rishta Kya” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Rishta Kya” de Jubin Nautiyal a été composée par Rahul Sharma, Md Irfan Ali, Sahas Pareek.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock